ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पुस्तक विक्रेता, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 56 लाख रुपए

Edited By Pardeep,Updated: 24 Oct, 2024 02:12 AM

book seller became victim of online fraud cyber thugs stole 56 lakh rupees

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुका के एक पुस्तक विक्रेता से साइबर ठगों ने कथित रूप से 56 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंगलूरु में पुलिस सूत्रों ने बताया कि 56 लाख रुपये की इस ठगी के शिकार पुस्तक विक्रेता ने बुधवार को...

मंगलूरुः कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुका के एक पुस्तक विक्रेता से साइबर ठगों ने कथित रूप से 56 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंगलूरु में पुलिस सूत्रों ने बताया कि 56 लाख रुपये की इस ठगी के शिकार पुस्तक विक्रेता ने बुधवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया। 

अपनी शिकायत में 57 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उन्हें व्हाट्सऐप पर एक संदेश मिला जिसमें उन्हें एक कार्य के बारे में जानकारी दी गई थी और जब उन्होंने प्रारंभ में ऐसे दो कार्य पूरे किए तो उन्हें क्रमशः 123 रुपये और 492 रुपये मिले। ठगी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि उन्हें तमाम कार्य पूरे करने की एवज में प्रारंभ में कुल 52,000 रुपये वापस मिले और बाद में उन्हें कोई पैसा नहीं मिला जबकि उन्होंने 56 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया था। 

जब पीड़ित व्यक्ति को पैसा आना बन्द हो गया तो उसे पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने साइबर पोर्टल को फोन करके 56.71 लाख रुपये की ठगी की सूचना दी। पुलिस की अपराध शाखा ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!