Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Aug, 2023 12:30 PM
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा' वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी...
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा' वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी।
‘गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी है। ‘गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। गदर 2 ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमकर कैश किया. फिल्म ने 55 करोड़ का विस्फोटक कलेक्शन किया है। शुक्रवार को पहले दिन 40 करोड़ के धमाकेदार नंबर्स के साथ गदर 2 ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया और वहीं, तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाई की।
गदर 2 ने अपने पहले वीकेंड के दौरान कुल 130 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। ‘गदर 2' पहले दिन से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ ये फिल्म कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड रही है।
सनी देओल की गदर एक प्रेमकथा' के बाद अब गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है। गदर 2 ने चौथे दिन सोमवार को भी बंपर कमाई की है।‘गदर 2' ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 35.75 से 37 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही ‘गदर 2' का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228 करोड़ से अधिक हो गया है। ‘गदर 2' की कमाई की रफ्तार देखते हुए स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की छुट्टी पर इसके जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद है। ‘गदर 2 ,में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है।