Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Apr, 2025 06:46 PM
फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से इनकार करने पर एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तोड़ दिए। पीड़ित पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में...
नेशनल डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से इनकार करने पर एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। महिला ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तोड़ दिए। पीड़ित पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने इस मामले में महिला के भाई, पिता और तीन अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित गुलशन बजरंगी ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है और उसकी गर्लफ्रेंड का भी तलाक का मामला चल रहा है। गुलशन और महिला 2019 से संपर्क में थे, जब महिला अपनी मोबाइल रिपेयर कराने उसकी दुकान पर आई थी। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन में रहने लगे।
'महिला ने उधार लिए थे 21.5 लाख रुपए'
गुलशन के अनुसार, महिला अचानक शादी का दबाव बनाने लगी, जबकि गुलशन ने अपनी शादी और बच्चों के बारे में उसे बता रखा था। शादी से इनकार करने पर महिला नाराज हो गई। गुलशन ने यह भी बताया कि महिला ने उससे 21.5 लाख रुपए उधार लिए थे।
डंडों, सरिया और चाकू से बेरहमी से पीटा
29 मार्च को जब गुलशन ने अपने पैसे वापस मांगे, तो महिला के भाई अमित ने उसे घर आकर पैसे ले जाने के लिए कहा। जैसे ही गुलशन महिला के घर के पास पहुंचा, गली में ही कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों में महिला का भाई, पिता और अन्य रिश्तेदार शामिल थे। उन्होंने गुलशन को डंडों, सरिया और चाकू से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए और उसे अधमरा छोड़कर भाग गए।
क्या कहती है पुलिस?
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गुलशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने महिला के भाई अमित, पिता मनीष हन्नी, कमल उर्फ मन्नू बग्गी और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।