Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Feb, 2025 02:42 PM
![bpcl recruitment 2025 bpcl recruitment bharat petroleum bpcl](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_40_276378214bharat-ll.jpg)
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस) और सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आवेदन...
नेशनल डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस) और सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भारत पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर उपलब्ध है। चयनित उम्मीदवारों को 1.20 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। आवेदन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारियां नीचे दी गई हैं।
पदों का विवरण और शैक्षणिक योग्यता
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस)
योग्यता:
B.Sc. (रसायन विज्ञान) डिग्री - ऑर्गेनिक, फिजिकल, इनऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में विशेषज्ञता के साथ।
न्यूनतम 60% अंक (SC/ST/PwBD के लिए 55%)।
या रासायनिक अभियांत्रिकी (Chemical Engineering) में डिप्लोमा - 60% अंकों के साथ (SC/ST/PwBD के लिए 55%)।
अनुभव:
पेट्रोलियम/ऑयल एंड गैस/पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री की लैब में कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव आवश्यक।
- सेक्रेटरी
योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (3 साल का कोर्स)।
कक्षा 10 और 12 में 70% अंक (SC/ST/PwBD के लिए 65%)।
एडमिनिस्ट्रेटिव/सचिवीय कार्य में 6 महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।
अनुभव:
PA/एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/ऑफिस मैनेजमेंट में कम से कम 5 साल का अनुभव।
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwBD) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
₹1180 (नॉन-रिफंडेबल)
SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया
-भर्ती प्रक्रिया में कई चरण शामिल हो सकते हैं:
आवेदन की स्क्रीनिंग (शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर)
लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित टेस्ट
केस स्टडी डिस्कशन और ग्रुप टास्क
पर्सनल इंटरव्यू
👉 अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।