Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2025 05:40 PM
BPSC यानि की बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में आई जानकारी के अनुसार पटना कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है।
नेशनल डेस्क: BPSC यानि की बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में आई जानकारी के अनुसार पटना कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। बेल बॉन्ड भरने से इनकार करने के बाद अब कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि पीके को गांधी मैदान से उठाकर एम्स मेडिकल जांच के लिए लेकर गए। लेकिन वहां की बजाय फतुहा अस्पताल में उनका मेडिकल हुआ। प्रशांत को फिलहाल कंडीशनल बेल पर रिहा किया गया है। इसी के साथ धरने वाले स्थान पर भी जाने से रोका गया है। उन्हें इस बात पर जमानत दी गई थी कि वे आगे भविष्य में कोई धरना नहीं करेंगे, लेकिन शर्त मानने के लिए तैयार नहीं हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार तड़के चार बजे पुलिस टीम ने पीके और उनके समर्थकों को गांधी मैदान से उठाकर एंबुलेंस से एम्स भेज दिया। इस बीच, पटना पुलिस ने धरनास्थल को खाली करवा लिया।जब पुलिस ने यह कार्रवाई की, तब पीके अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर सो रहे थे।