भारत के बाद अब ब्राजील ने दिखाया चीन को ठेंगा, BRI प्रोजैक्ट में शामिल होने से किया इंकार

Edited By Tanuja,Updated: 29 Oct, 2024 01:31 PM

brazil becomes second brics country after india not to join bri

चीन की बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) योजना को झटका देते हुए ब्राजील ने बीजिंग की अरबों डॉलर की इस पहल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया...

Bejing:  चीन की बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) योजना को झटका देते हुए ब्राजील ने बीजिंग की अरबों डॉलर की इस पहल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। इस प्रकार वह ब्रिक्स समूह में भारत के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसने इस विशाल परियोजना का समर्थन नहीं किया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने सोमवार को कहा कि ब्राजील बीआरआई में शामिल नहीं होगा, बल्कि चीनी निवेशकों के साथ साझेदारी के वैकल्पिक तरीके खोजेगा।

PunjabKesari

उन्होंने ब्राजील के अखबार ओ ग्लोबो से कहा कि ब्राज़ील "चीन के साथ संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, बिना किसी परिग्रहण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।" एमोरिम ने कहा, ‘‘हम कोई संधि नहीं कर रहे हैं।'' हांगकांग से संचालित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार ब्राजील का यह फैसला चीन की इस योजना के विरोधाभासी है कि 20 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के दौरान इसे मुख्य रूप से अंजाम दिया जाए। अखबार के अनुसार ब्राजील के अर्थव्यवस्था और विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों ने हाल में इस विचार का विरोध किया था। 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!