Edited By Radhika,Updated: 21 Nov, 2024 04:09 PM
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद ब्लॉक में बुधवार शाम को लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इस काम के ठेकेदार से सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने लाखों रुपये की रिश्वत मांगी।...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद ब्लॉक में बुधवार शाम को लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इस काम के ठेकेदार से सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने लाखों रुपये की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने इस पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने जांच की और फिर राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ऐसे बताया जा रहा है कि यह मामला फरियादी सड़क निर्माण कार्य से जुड़ा ठेकेदार है।आरोपी बीजेपी का स्थानीय नेता भी है। एमपी के लोकायुक्त विभाग की इंदौर टीम ने खरगोन जिले के महेश्वर में बड़ी कार्रवाई की। इस टीम ने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि लंबित बिलों के भुगतान करने की एवज में विभाग के उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा उनसे 15 लाख 50 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। शिकायत की वेरिफिकेशन कराने पर सही पाई गई।