Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Feb, 2025 11:43 AM

भोपाल में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जहां एक दिन पहले ही शादी के बाद दुल्हन अपने रिसेप्शन में पहुंचने से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना एक फिल्मी सीन जैसी थी। दुल्हन अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी और जब वह वापस लौट रही थी तो...
नेशनल डेस्क। भोपाल में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जहां एक दिन पहले ही शादी के बाद दुल्हन अपने रिसेप्शन में पहुंचने से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना एक फिल्मी सीन जैसी थी। दुल्हन अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी और जब वह वापस लौट रही थी तो रिसेप्शन स्थल के पास प्रेमी के साथ कार में बैठकर चली गई।
यह घटना देखकर रिसेप्शन में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दूल्हा अपनी पत्नी के प्रेमी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए टीटीनगर थाना पहुंचा लेकिन पुलिस ने फिलहाल सिर्फ गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: 20, 30, 40 हजार..."बाबू" से "साहब" तक 8वें वेतन आयोग से इन कर्मचारियों की Salary में होगा बड़ा इजाफा, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी?
वहीं पुलिस ने जांच की तो यह पता चला कि शादी से पहले दुल्हन ने अपने परिवार को अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया था और शादी से मना कर दिया था। हालांकि परिवार ने समाज में बदनामी के डर से उस पर दबाव डाला और शादी के लिए राजी किया। बता दें कि शादी मंगलवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुई थी और रिसेप्शन बुधवार को भोपाल में होना था।
वहीं आशीष रजक दूल्हा जो भोपाल के भीम नगर में रहता है एक कार शोरूम में काम करता है। मंगलवार को उसकी शादी गंजबासौदा की लड़की से हुई थी। रिसेप्शन से पहले दूल्हे की कार के चारों टायर पंचर मिले जिसके चलते दुल्हन को बस से विदा किया गया।
यह भी पढ़ें: Kia ने भारत में अपनी इस गाड़ी की 1380 यूनिट्स को किया रिकॉल, सामने आई ये खराबी
टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है और उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में यह भी पता चला कि दुल्हन का प्रेमी एक रिश्तेदार था जो दूर के चाचा जैसा लगता था। लड़की के परिजनों ने इसलिए शादी से मना किया था लेकिन बाद में दबाव डालकर शादी करवाई गई। जब पुलिस ने प्रेमी अनिकेत के घर का पता लगाया तो वह भी गायब था और उसकी आखिरी लोकेशन सागर में मिली।