शादी में दूल्हा-दुल्हन की ऐसी एंट्री, देख बाराती बोले- 'ये क्या अर्जन वैली है'

Edited By Mahima,Updated: 11 Dec, 2024 04:59 PM

bride and groom made such an entry in the wedding

एक वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में वॉर मशीन गन के साथ एंट्री करते हुए नजर आए, जो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से प्रेरित थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखने वालों ने इसे एक्शन फिल्म के स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार...

नेशनल डेस्क: आजकल शादी का हर एक पल सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए खास बन जाता है। पिछले कुछ सालों में दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री को लेकर नए-नए तरीके अपनाते जा रहे हैं, ताकि वो लाइमलाइट में रहें। इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में वॉर मशीन गन के साथ एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे देखने वालों के होश उड़ गए। इस वीडियो ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया है। कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हंसी में चुटकुले कर रहे हैं, तो कुछ इसे बिल्कुल 'हीरो-हीरोइन' की तरह मान रहे हैं।

कहां से आया यह विचार?
इस वीडियो में दिखाई गई वॉर मशीन गन को देखकर यह लगता है कि दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी को एक्शन फिल्म की तरह डिज़ाइन किया था। खासतौर से रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में जिस तरह से एक्शन सीन्स के दौरान वॉर मशीन गन का इस्तेमाल किया गया था, उसी तरह की गन से दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी में एंट्री की। फिल्म में रणबीर कपूर वॉर मशीन गन के साथ बड़े-बड़े एक्शन सीन करते हुए नजर आए थे, और उसी शैली को अपनाकर यह कपल अपनी शादी में सामने आया।

क्या थी वीडियो की खासियत?
वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही वॉर मशीन गन पर बैठकर बड़े धूमधाम से शादी के समारोह में एंट्री करते हैं। यह वीडियो करीब 17 सेकंडका है, और इसमें दिखाया गया गन असली नहीं है, बल्कि एक प्रॉप है जिसे शादी के थीम के मुताबिक तैयार किया गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saini5019 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में दूल्हा और दुल्हन का जो स्टाइल है, वह बिल्कुल फिल्मों जैसा दिखता है। गन के साथ इनकी एंट्री देखकर बाराती और मेहमान भी हैरान रह गए। वीडियो में गन की धमाकेदार आवाज़ और कपल की 'फिल्मी' एंट्री देख लोग चौंक उठे। कुछ यूजर्स तो इसे पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म की स्टाइल मान रहे हैं, जिसमें वे खुद को फिल्म के हीरो-हीरोइन जैसा महसूस कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं। जहां कुछ लोग इसे बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में मानते हुए तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे बेवजह का शो-ऑफ करार दिया है। एक यूजर ने तो मजाक करते हुए लिखा, "यह क्या अर्जन वैली जैसा माहौल है?" यानी एक्शन फिल्मों के मशहूर एक्शन सीन की तरह यहां भी गन की धाक सुनाई दे रही थी। लोग इसे दूल्हा-दुल्हन की क्रिएटिविटी मानते हुए इसे एक स्टाइलिश और यूनिक अंदाज में देख रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि इस तरह के एक्शन फिल्मी अंदाज से पारंपरिक शादी के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने इसे हास्यास्पद बताया और कहा कि "क्या यह शादी है या कोई एक्शन फिल्म?" 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Suiwal (@saini5019)

क्या यह एंट्री अब ट्रेंड बनेगी?
आजकल शादी में हर दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ नया ट्राई करते हैं। जहां पहले लोग गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरते थे या घोड़ी पर चढ़कर शादी में एंट्री करते थे, वहीं अब कुछ लोग डीजे के साथ मस्त म्यूजिक पर एंट्री करते हैं। इस वीडियो के बाद शायद और भी दूल्हा-दुल्हन इस तरह की फिल्मों जैसी एंट्री अपनाने के बारे में सोचें। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में शादी के एंट्री के कुछ नए ट्रेंड्स सामने आएं, जो पहले कभी नहीं देखे गए हों।

क्यों जरूरी है इस तरह के वीडियो का वायरल होना?
इस वीडियो के वायरल होने का एक और कारण यह है कि सोशल मीडिया आजकल हर बात को जनता के बीच लाने का सबसे तेज तरीका बन गया है। अब शादी के हर एक पल को लोग वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते हैं। इससे न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन का दिन खास बनता है, बल्कि उन वीडियोज़ के जरिए पूरी दुनिया उनके इस खास पल में शामिल हो जाती है। इस तरह के वायरल वीडियो लोगों को अपनी शादी के पल को यादगार बनाने के लिए प्रेरित करते हैं और नये तरीके अपनाने के लिए उत्साहित करते हैं।

इस वीडियो ने साबित कर दिया कि अब शादी के मौके पर केवल पारंपरिक चीजों की जगह फिल्मी अंदाज और नए ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का यह नया तरीका, वॉर मशीन गन के साथ, निश्चित रूप से एक कूल और धमाकेदार तरीका था। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं, लेकिन यह वीडियो उन दूल्हा-दुल्हन के लिए प्रेरणा बन सकता है जो अपनी शादी को एक यादगार और अलग तरीके से मनाना चाहते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!