mahakumb

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवेट ने संधवां से की मुलाकात

Edited By Archna Sethi,Updated: 06 Feb, 2025 07:43 PM

british deputy high commissioner caroline rowett meets sandhwan

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवेट ने संधवां से की मुलाकात

  
चंडीगढ़, 6 फरवरी (अर्चना सेठी) ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ कैरोलिन रोवेट ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां जी से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कैरोलिन रोवेट ने पंजाब विधानसभा भवन को एक अद्भुत इमारत बताया और अपने इस दौरे को यादगार करार दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने फ्रांस, इंडोनेशिया, बहामास और हैती जैसे देशों में कार्य किया है।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब की सब्जियों और फलों के निर्यात को लेकर श्रीमती कैरोलिन रोवेट से चर्चा की और इस संबंध में सहयोग मांगा, ताकि पंजाब के किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब की सब्जियों और फलों का जो स्वाद है, वह दुनिया में अन्य कहीं नहीं मिलता। उन्होंने विशेष रूप से फिरोजपुर की लाल मिर्च का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की सबसे बेहतरीन मिर्च है। उन्होंने बताया कि कृषि प्रसंस्करण को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और पंजाब की खेती को ऊंचाई पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पराली जलाने की समस्या को खत्म करने के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में प्रमुख चुनौतियों के समाधान निकालने और आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां जी और श्रीमती कैरोलिन रोवेट ने अवैध प्रवास और इमिग्रेशन धोखाधड़ी को रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

स्पीकर , डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवेट को अपने घर भी लेकर गए, जहां उन्होंने अपने बगीचे में उगाई गई ऑर्गेनिक सब्जियां उन्हें दिखाईं। इसे देखकर कैरोलिन ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और अपने दौरे को यादगार बताया। इसके उपरांत माननीय स्पीकर जी ने उनसे विभिन्न अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!