Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Mar, 2025 11:43 AM

दिल्ली के वसंतकुंज (नॉर्थ) थाना क्षेत्र के महिपालपुर स्थित एक होटल में इंग्लैंड की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की सोशल मीडिया के जरिए एक आरोपी से...
नेशनल डेस्क। दिल्ली के वसंतकुंज (नॉर्थ) थाना क्षेत्र के महिपालपुर स्थित एक होटल में इंग्लैंड की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की सोशल मीडिया के जरिए एक आरोपी से दोस्ती हुई थी जिसके बाद वह मिलने के लिए होटल पहुंची थी।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार आरोपी कैलाश पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है और उसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है। कुछ महीने पहले उसकी इंग्लैंड की एक युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। हाल ही में युवती भारत घूमने आई और उसने महाराष्ट्र और गोवा में कुछ समय बिताया। इसी दौरान उसने कैलाश को फोन कर मिलने की इच्छा जताई। कैलाश ने उसे दिल्ली आने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: टेलीविजन इंडस्ट्री की इस फेमस एक्ट्रेस ने बताया Film Industry का वो काला सच जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे Shocked
मंगलवार शाम युवती दिल्ली आई और महिपालपुर के एक होटल में रुकी। युवती के बुलाने पर कैलाश अपने दोस्त वसीम के साथ होटल पहुंचा। वहां सभी ने साथ में शराब पी और खाना खाया। इसके बाद दोनों आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर उसके कमरे में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती की। जब युवती ने विरोध किया और शोर मचाया तो कैलाश ने वसीम को बुलाकर उसे शांत कराने की कोशिश की।
खुद अस्पताल पहुंची पीड़िता
घटना के बाद युवती बुधवार सुबह अस्पताल पहुंची और अपनी मेडिकल जांच करवाई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वसंतकुंज (नॉर्थ) थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी ब्रिटिश हाई कमीशन को भी दे दी है।
यह भी पढ़ें: कहीं महंगाई की मार तो कहीं आम लोगों को बड़ी राहत, Holi से पहले Petrol-Diesel के दामों में उछाल!
गूगल ट्रांसलेट से करता था बातचीत
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी कैलाश को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती थी इसलिए वह गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर युवती से बातचीत करता था। वह हिंदी में बोलकर अंग्रेजी में अनुवाद करता और फिर युवती को जवाब देता था। पुलिस का कहना है कि युवती को आरोपी की असली पहचान और उसकी पृष्ठभूमि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।