Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Mar, 2025 12:15 AM

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय बहन और 54 वर्षीय मां पर हथौड़ा से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय बहन और 54 वर्षीय मां पर हथौड़ा से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि हमले में गंभीर रूप से घायल मां जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। उन्होंने बताया कि घटना सूरजपुर थानाक्षेत्र के सूरजपुर कस्बा में हुई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय शुभम ने रविवार शाम को अपनी बहन शिप्रा और अपनी मां विनीता गर्ग पर हथौड़े से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शुभम ने पहले अपनी बहन पर हमला किया और इस दौरान बीच बचाव करने आई मां को भी नहीं बख्शा।
प्रभारी ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुईं दोनों महिलाओं को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिप्रा को मृत घोषित कर दिया जबकि मां विनीता की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शुभम को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और वह तरह-तरह की बातें कर रहा है।