Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Apr, 2025 04:35 PM
रामपुर जिले के जरवा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक भीषण मोटरसाइकिल हादसा हुआ, जिसमें एक युवक और उसकी भाभी की मौत हो गई। वहीं उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कटकुइन्या गांव के पास हुई।
नेशनल डेस्क. रामपुर जिले के जरवा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक भीषण मोटरसाइकिल हादसा हुआ, जिसमें एक युवक और उसकी भाभी की मौत हो गई। वहीं उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कटकुइन्या गांव के पास हुई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संजय (22) अपनी भाभी सुनीता (25) और उसके दो बच्चों सुग्रीव (6) और पीहू (2) के साथ मेला देखकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, जब वह चौहतर कला गांव के पास पहुंचे, तो अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई।
मृतक और घायलों की जानकारी
हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी सुनीता और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को जल्द से जल्द सामुदायिक केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
ASP योगेश कुमार के अनुसार, संजय और सुनीता के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घटना की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।