Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Apr, 2025 12:39 PM
गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मेदांता अस्पताल में भर्ती एक 46 साल की एयर होस्टेस ने वहां के एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता एक निजी एयरलाइंस में काम करती हैं और हाल ही में ट्रेनिंग के सिलसिले में...
नेशनल डेस्क। गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मेदांता अस्पताल में भर्ती एक 46 साल की एयर होस्टेस ने वहां के एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता एक निजी एयरलाइंस में काम करती हैं और हाल ही में ट्रेनिंग के सिलसिले में गुरुग्राम आई थीं। 5 अप्रैल को स्विमिंग अभ्यास के दौरान वह अचानक पानी में डूब गईं जिससे तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया और अगले दिन वेंटिलेटर पर रखा गया।
इसी दौरान जब वह अर्ध-बेहोशी की हालत में ICU में थीं तो एक पुरुष स्टाफ सदस्य उनके पास आया। पीड़िता का आरोप है कि उस शख्स ने "हैंड बैंड का साइज लेने" का बहाना बनाया और उनके साथ अश्लील हरकत की। जब पीड़िता ने सिर हिलाकर विरोध जताया तो आरोपी मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें: 'मम्मी-मम्मी...' चिल्लाती रही बच्ची, Reel के चक्कर में बह गई महिला, देखें घटना का लाइव Video
हालांकि उस समय वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं लेकिन उन्हें सब कुछ सुनाई दे रहा था। डर और सदमे की वजह से उन्होंने कुछ दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया। 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वह होटल पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को घटना के बारे में बताया। पति ने 14 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस की कार्रवाई और अस्पताल का जवाब
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित आईपीसी की धाराओं 354A (यौन उत्पीड़न), 509 (महिला की गरिमा का अपमान) और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: रात का अंधेरा और अकेली लड़की, तभी सुनी जोर की चीख और फिर जो हुआ...
अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने उस समय के सभी सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। साथ ही आरोपी की पहचान के लिए जांच जारी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले भी गुरुग्राम के कुछ निजी अस्पतालों से ICU में महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे मामलों ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब सभी की नजरें पुलिस की जांच पर हैं। सवाल यही है क्या पीड़िता को इंसाफ मिलेगा और क्या अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो पाएगी?