Edited By Radhika,Updated: 10 Jan, 2025 01:20 PM
अध्यापक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन नासिक जिले एक गांव में टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी पीठ पर काले-नीले निशान पड़ गए। इसके बाद उसकी पीठ पर गहरे घाव हो गए। घर पहुंचने पर जब छात्र के माता- पिता ने पीठ पर निशान देखे तो...
नेशनल डेस्क: अध्यापक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन नासिक जिले एक गांव में टीचर ने मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी पीठ पर काले-नीले निशान पड़ गए। इसके बाद उसकी पीठ पर गहरे घाव हो गए। घर पहुंचने पर जब छात्र के माता- पिता ने पीठ पर निशान देखे तो वे हैरान रह गए।
कारण पूछने पर बच्चे ने अपनी साथ हुई घटना का खुलासा किया। इससे आहत माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले पर शिक्षा अधिकारी ने मारपीट करने वाले शिक्षक को चेतावनी दी है। फिलहाल ये देखना बाकी है कि क्या इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे या नहीं। माता-पिता ने शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत पर गहरा असर पड़ता है।