Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Aug, 2024 10:38 AM
BSA Gold Star 650 बाइक 15 अगस्त को भारत में लॉन्च की गई थी। कलर के आधार पर इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। BSA Gold Star 650 Highland Green, Insignia Red, Midnight Black, Dawn Silver, Shadow Black,...
ऑटो डेस्क. BSA Gold Star 650 बाइक 15 अगस्त को भारत में लॉन्च की गई थी। कलर के आधार पर इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। BSA Gold Star 650 Highland Green, Insignia Red, Midnight Black, Dawn Silver, Shadow Black, Legacy Edition और Sheen Silver कलर में उपलब्ध है। अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है।
इंजन
BSA Goldstar 650 में 652cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो भारत में सिंगल सिलेंडर का सबसे बड़ा इंजन है। इससे 45bhp की पावर और 55 Nm न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इस बाइक में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क के साथ ट्यूब कवर, ड्यूल चैनल एबीएस, एल्यूमिनियम के एक्सल रिम, पिराली टायर, ब्रेम्बो के ब्रेक, 12 वोल्ट सॉकेट, यूएसबी चार्जर पोर्ट और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।