Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Jan, 2025 06:29 PM
भारत-पाकिस्तान सीमा सुरक्षा हमेशा ही बेहद संवेदनशील रहती है। सीमा पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षाबल चौकस रहते हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बार फिर अपनी सतर्कता से बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
नेशनल डेस्क : भारत-पाकिस्तान सीमा सुरक्षा हमेशा ही बेहद संवेदनशील रहती है। सीमा पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षाबल चौकस रहते हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बार फिर अपनी सतर्कता से बड़ी साजिश का खुलासा किया है। गणतंत्र दिवस के दौरान जब पूरा देश खुशी में था, BSF के जवानों ने कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जो अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के कच्छ में सीमा पर बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान शुरू किया।
गुजरात से पाकिस्तान से लगी सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, खासकर समुद्र के रास्ते से। ऐसे घुसपैठिए बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाते हैं, लेकिन बीएसएफ की सतर्कता से उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।