Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Feb, 2025 08:05 AM
![bsnl bsnl users high speed internet 4g service](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_04_310319386bsnl-ll.jpg)
देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। जल्द ही BSNL यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का अनुभव मिलेगा, क्योंकि कंपनी इस साल के मध्य तक पूरे देश में 4G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस परियोजना के...
नेशनल डेस्क: देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। जल्द ही BSNL यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का अनुभव मिलेगा, क्योंकि कंपनी इस साल के मध्य तक पूरे देश में 4G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस परियोजना के लिए सरकार ने हाल ही में 6,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मंजूरी दी है। BSNL के इस कदम से करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा और कंपनी की प्रतिस्पर्धा की स्थिति मजबूत हो सकती है।
देशभर में 50,000 से ज्यादा 4G साइट्स तैयार
BSNL अब तक पूरे भारत में 50,000 से अधिक 4G साइट्स स्थापित कर चुकी है और जल्द ही 4G नेटवर्क को सक्रिय करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार द्वारा मंजूर किए गए 6,000 करोड़ रुपये इसी रोलआउट प्रक्रिया में इस्तेमाल किए जाएंगे। BSNL ने इस प्रोजेक्ट के लिए TCS के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से साझेदारी की है। हालांकि, यह चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि Jio और Airtel पहले ही 5G सेवाएं लॉन्च कर चुके हैं, जबकि Vi भी जल्द 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। ऐसे में BSNL को अपने ग्राहकों को बनाए रखने और नए उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए तेजी से काम करना होगा।
घट रही यूजर्स की संख्या
पिछले साल जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे, तब BSNL के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देखी गई थी। लेकिन हाल के महीनों में कंपनी के यूजर्स की संख्या में गिरावट आने लगी है। नवंबर 2024 में BSNL को लगभग 3.4 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ, जो जुलाई 2024 के बाद पहली बार देखा गया। वर्तमान में BSNL के लगभग 9.2 करोड़ ग्राहक हैं और यह देश की चार प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में चौथे स्थान पर बनी हुई है।