Edited By Rohini,Updated: 05 Jan, 2025 10:10 AM
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा दिया है। BSNL ने अपने एक प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक बढ़ा दी है और इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस...
नेशनल डेस्क। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा दिया है। BSNL ने अपने एक प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक बढ़ा दी है और इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बदलाव के बाद BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान अब 395 दिन की जगह 425 दिनों तक वैलिड रहेगा। इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज करने पर ग्राहक 14 महीने तक बिना किसी वैलिडिटी की चिंता के सेवा का उपयोग कर सकेंगे।
क्या मिलेगा 2,399 रुपये वाले प्लान में?
BSNL के 2,399 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को पहले से भी ज्यादा फायदा मिलेगा। इस प्लान में अब 425 दिन की वैलिडिटी और कुल 850GB डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 2GB डेटा मिलता था। BSNL ने नए साल पर इसे बढ़ाकर एक महीने का अतिरिक्त समय दे दिया है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
अन्य बेनेफिट्स भी मिलेंगे
इस प्लान में केवल लंबी वैलिडिटी ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसका मतलब है कि ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी सीमा के कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है। अगर हम देखें तो यह लगभग 5.5 रुपये प्रति दिन की लागत पर 14 महीने तक सभी फायदे ग्राहकों को मिलेंगे।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 16 जनवरी 2025 से पहले रिचार्ज कराना होगा क्योंकि यह ऑफर 16 जनवरी तक ही लागू रहेगा।
277 रुपये के प्लान में 120GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
BSNL ने इसके अलावा एक और खास ऑफर पेश किया है। 277 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 120GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी। यह ऑफर भी 16 जनवरी 2025 तक वैध रहेगा।
बता दें कि BSNL के ये ऑफर नए साल में ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन सौगात हैं। अगर आप भी BSNL के ग्राहक हैं तो 16 जनवरी से पहले ये रिचार्ज करवाकर लम्बी वैलिडिटी और डेटा का फायदा उठा सकते हैं।