Edited By Radhika,Updated: 05 Feb, 2025 04:34 PM
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अलग- अलग प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। कई बार ग्राहकों द्वारा लंबी वैलिडिटी के साथ सस्ते प्रीपेड प्लान्स की तलाश की जाती है। ऐसे में ये खबर आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है।
नेशनल डेस्क : टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अलग- अलग प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। कई बार ग्राहकों द्वारा लंबी वैलिडिटी के साथ सस्ते प्रीपेड प्लान्स की तलाश की जाती है। ऐसे में ये खबर आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। BSNL आपके लिए सिर्फ 797 रुपये वाला खास प्लान लाया है जो कई लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि बीएसएल ने 50 लाख नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। जानते हैं कंपनी के इस प्लान के बारे में-
क्या खास है प्लान में-
BSNL का 797 रुपये वाले प्लान काफी खास है। इसमें कंपनी आपको 300 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। इसमें आपका सिम पूरे 10 महीने तक एक्टिव रहेगा। पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ आपको रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और कुल 120GB डेटा मिलेगा। आप रोज़ 100 SMS की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
लिमिटेड डेट तक होगा अवेलेबल-
जानकारी के लिए बता दें कि BSNL का यह प्लान 10 फरवरी तक अवेलेबल होगा। अगर आप लंबी वैलिडिटी और कम कीमत में बेहतरीन प्लान चाहते हैं, तो जल्द से जल्द रिचार्ज करवाएं और इस ऑफर का लाभ उठाएं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 99 रुपये और 439 रुपये के प्राइज़ पर दो प्लान पेश किए हैं, जो कि वॉइस ओनली प्लान हैं।