Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Mar, 2025 10:25 AM

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो देश में सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्लान पेश कर रही है। कंपनी फिलहाल अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जून 2025 तक यह 1 लाख 4G टावर स्थापित कर लेगी। इस बीच BSNL...
नेशनल डेस्क. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो देश में सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्लान पेश कर रही है। कंपनी फिलहाल अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जून 2025 तक यह 1 लाख 4G टावर स्थापित कर लेगी। इस बीच BSNL अपने यूज़र्स को 1515 रुपये में 2GB डेली डेटा के साथ एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है, जिन्होंने Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) जैसी कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद BSNL की सेवाओं को चुना है।
BSNL का 1515 रुपये वाला प्लान
BSNL का 1515 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी पूरे एक साल (365 दिन) की है। हालांकि, यह प्लान सिर्फ डेटा वाउचर है। इसलिए इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग या SMS के बेनिफिट्स शामिल नहीं होते। इस प्लान का उद्देश्य उन यूज़र्स के लिए है, जिन्होंने पहले से BSNL का कोई लॉन्ग-टर्म प्लान रिचार्ज किया हुआ है। इसके हिसाब से यह प्लान प्रति दिन केवल 4.15 रुपये में डेटा उपलब्ध कराता है, जो इसे काफी किफायती बनाता है।
BSNL के अन्य डेटा वाउचर्स
BSNL के पास और भी डेटा वाउचर्स हैं, जिनमें से 411 रुपये वाला प्लान दूसरा सबसे महंगा वाउचर है। यह प्लान 2GB डेली डेटा के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। इसके अलावा 198 रुपये वाला प्लान 40 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें भी 2GB डेली डेटा मिलता है। इन सभी वाउचर्स के साथ एक बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान की आवश्यकता होती है, क्योंकि इन वाउचर्स में सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं होती। इनकी वैलिडिटी स्टैंडअलोन होती है और ये केवल एक्टिव सर्विस प्लान के साथ ही काम करते हैं।
BSNL के अन्य किफायती प्लान्स
BSNL के पास कई ऐसे किफायती डेटा वाउचर्स भी हैं, जो सेकेंडरी सिम के लिए बेहतरीन होते हैं। इनमें लंबी सर्विस वैलिडिटी के साथ लिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। इन प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप BSNL की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं।