Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Mar, 2025 06:27 PM

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए होली के खास मौके पर एक शानदार ऑफर पेश किया है। BSNL अपने पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स पर एडिशनल बेनिफिट दे रहा है। इस ऑफर के तहत, ग्राहकों को BSNL के 1499 रुपए वाले रिचार्ज प्लान पर 29 दिनों की अतिरिक्त...
नेशनल डेस्क: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए होली के खास मौके पर एक शानदार ऑफर पेश किया है। BSNL अपने पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स पर एडिशनल बेनिफिट दे रहा है। इस ऑफर के तहत, ग्राहकों को BSNL के 1499 रुपए वाले रिचार्ज प्लान पर 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। इसके अलावा, कंपनी के 2499 रुपए वाले प्लान पर भी अतिरिक्त वैलिडिटी का फायदा दिया जा रहा है।
BSNL ने इस होली ऑफर को 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू किया है। इसके तहत, 1499 रुपए के रिचार्ज प्लान में अब यूजर्स को पहले की तुलना में 29 दिनों की अधिक वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों से बढ़कर अब 365 दिनों तक हो गई है।
BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, फ्री नेशनल रोमिंग, 100 फ्री एसएमएस प्रति दिन और 24 जीबी डेटा मिलेगा। हर महीने 2 जीबी डेटा दिया जाएगा और डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40kbps हो जाएगी।
इसके अलावा, बीएसएनएल अपने 2399 रुपए के रिचार्ज प्लान पर भी होली ऑफर दे रहा है, जिसमें अब 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा, यानी कुल 850GB डेटा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड घट जाएगी। इसके साथ ही, ग्राहकों को 100 एसएमएस और ओटीटी की सुविधाएं भी मिलेंगी, जिनमें BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन और अन्य OTT ऐप्स का एक्सेस शामिल है।