Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Dec, 2024 05:56 PM
बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) बहुत जल्द अपनी नई BiTV सर्विस लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को मोबाइल पर फ्री में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखने का मौका मिलेगा।
नेशनल डेस्क: बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) बहुत जल्द अपनी नई BiTV सर्विस लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को मोबाइल पर फ्री में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखने का मौका मिलेगा। इस सर्विस से न केवल बीएसएनएल के ग्राहकों को नए टीवी देखने का अनुभव मिलेगा, बल्कि यह डीटीएच और केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए भी चुनौती बन सकती है। बीएसएनएल ने हाल ही में अपनी फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट टीवी (IFTV) सर्विस भी शुरू की थी, जिसमें फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स 500 से अधिक लाइव चैनल देख सकते हैं।
BiTV सर्विस का ऐलान
बीएसएनएल ने अपनी आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से BiTV सर्विस की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि BiTV सर्विस के जरिए आप 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवीज और वेब सीरीज को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। इस सर्विस का लाभ बीएसएनएल के स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा, और वे इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने मोबाइल पर एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल, यह सेवा पुडुच्चेरी में लाइव कर दी गई है, और बहुत जल्द इसे पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
BSNL की नई सर्विस से DTH सर्विस प्रोवाइडर्स को खतरा
बीएसएनएल की डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) BiTV सर्विस DTH (डायरेक्ट-टू-होम) सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है। क्योंकि OTT (ओवर-टॉप) प्लेटफार्म्स के बढ़ते इस्तेमाल के बाद से डीटीएच यूजर्स की संख्या कम होती जा रही है। अब BiTV सर्विस के आने से यूजर्स मोबाइल पर ही लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे, जिससे डीटीएच के कारोबार को नुकसान हो सकता है।
BSNL IFTV सर्विस का उपयोग कैसे करें?
अगर आप BSNL IFTV सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बीएसएनएल के Live TV ऐप को अपने एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह ऐप केवल Android स्मार्ट टीवी पर ही काम करेगा। इसके अलावा, बीएसएनएल के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) कनेक्शन के साथ भी इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, वीडियो ऑन डिमांड (VoD) की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी, जिसे बीएसएनएल के ऐप में इंटीग्रेट किया जाएगा।