mahakumb
budget

1 फरवरी से लागू होने वाले 5 बड़े बदलाव: आज से बदल जाएगा UPI ID का नियम

Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Feb, 2025 10:34 AM

budget 2025 february 1 upi banking services car prices

1 फरवरी से बजट 2025 के पेश होने से पहले, कुछ अहम बदलाव तय हैं जो आपकी जेब और जीवनशैली पर असर डाल सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से UPI, बैंकिंग सेवाएं, कार कीमतें और अन्य खर्चों में बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में:

नेशनल डेस्क: 1 फरवरी से बजट 2025 के पेश होने से पहले, कुछ अहम बदलाव तय हैं जो आपकी जेब और जीवनशैली पर असर डाल सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से UPI, बैंकिंग सेवाएं, कार कीमतें और अन्य खर्चों में बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में:

  1. UPI ID में बदलाव
    NPCI ने स्पष्ट किया है कि अब से UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर्स (जैसे #1%, आदि) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। 1 फरवरी से केवल अल्फान्यूमेरिक (अक्षर और अंक) आईडी ही मान्य होंगी। अगर किसी ट्रांजैक्शन में गलत प्रकार की ID होगी, तो वह फेल हो जाएगा। 

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 फरवरी से लागू होने वाले नए नियम के तहत UPI ID में केवल अल्फाबेट (अक्षर) और न्यूमेरिक (अंक) का ही उपयोग करने की घोषणा की है। इसके अलावा किसी अन्य स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया तो UPI ID रद्द हो सकती है। इस बदलाव का असर सीधे तौर पर यूजर्स पर पड़ेगा, इसलिए नई UPI ID बनाते समय इन नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा।

    कैसी UPI ID बनाई जा सकती है? जानिए NPCI के नए नियम

    NPCI ने UPI ID बनाने की प्रक्रिया को स्टैंडर्डाइज्ड कर दिया है। अब, अगर किसी UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर (जैसे #, %, &, आदि) का इस्तेमाल किया जाएगा, तो वह तुरंत कैंसिल कर दी जाएगी। नई UPI ID का उदाहरण कुछ इस तरह हो सकता है - aber1289sk। इस ID में केवल अल्फाबेट और न्यूमेरिक का ही उपयोग किया जा सकता है, जबकि स्पेशल कैरेक्टर्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    हालांकि, NPCI ने UPI की ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है और बाकी सभी नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। पेमेंट से जुड़े नए नियम भी लागू नहीं किए गए हैं। UPI ID बनाने के लिए आप पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  2. बैंकिंग सेवाओं में बदलाव
    कोटक महिंद्रा बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों ने अपनी सेवाओं और शुल्क में बदलाव करने की घोषणा की है। इनमें ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट में कटौती और अन्य बैंकिंग शुल्क में वृद्धि शामिल है। इस बदलाव का असर आपके बैंकिंग खर्चों पर पड़ेगा।

  3. मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में वृद्धि
    मारुति सुजुकी ने 1 फरवरी से अपने कई मॉडल्स की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिन कारों की कीमत बढ़ेगी, उनमें ऑल्टो K10, एस-पेसो, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर और वैगन आर शामिल हैं।

  4. GST से जुड़े बदलाव
    अगर किसी GST टैक्सपेयर्स का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक है, तो उन्हें ई-वे बिल और ई-इनवॉयस सिस्टम के अपग्रेडेड वर्जन के साथ मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो जाएगा। 20 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले टैक्सपेयर्स के लिए यह बदलाव जनवरी से ही लागू किया जा चुका है।

  5. LPG और एटीएफ कीमतों में बदलाव
    फरवरी की पहली तारीख से LPG सिलिंडर की कीमतें अपडेट की जाएंगी। इसके अलावा, एयर टर्वाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है, जिसका असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। अगर ATF की कीमतें बढ़ती हैं, तो इसका सीधा असर फ्लाइट टिकट की कीमतों पर पड़ेगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!