mahakumb

बजट से पहले हवाई ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Feb, 2025 09:54 AM

budget 2025 jet fuel price hiked by oil marketing company

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 का बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले ही एयरलाइंस को एक बड़ा झटका लगा है, जिससे हवाई यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ATF की...

नेशनल डेस्क. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 का बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले ही एयरलाइंस को एक बड़ा झटका लगा है, जिससे हवाई यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ATF की कीमत में करीब 5078.25 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद आज से यानी 1 फरवरी 2025 से हवाई ईंधन की कीमतें इस प्रकार होंगी:

दिल्ली: 95533.72 रुपये प्रति किलो लीटर

कोलकाता: 97961.61 रुपये प्रति किलो लीटर

मुंबई: 89318.90 रुपये प्रति किलो लीटर

चेन्नई: 98940.19 रुपये प्रति किलो लीटर

इस बढ़ोतरी से एयरलाइंस के खर्चे में इजाफा होगा और इसके कारण वे टिकटों की कीमतें बढ़ा सकती हैं। इस बढ़ी हुई कीमतों का असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि एयरलाइंस अपनी लागत को पूरा करने के लिए हवाई टिकटों की कीमतों में इजाफा करेगी।

यह ध्यान देने वाली बात है कि जनवरी 2025 में ATF के दाम में 1401.37 रुपये प्रति किलो लीटर की कमी की गई थी, जबकि दिसंबर 2023 में 1318.12 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई थी और नवंबर 2023 में भी 2941.5 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हुई थी यानी 2025 में पहले महीने में तो ATF के दाम घटे थे, लेकिन फरवरी में फिर से कीमतें बढ़ गई हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के राम मोहन नायडू ने महाकुंभ के लिए हवाई टिकटों के रेट में 50 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 23 जनवरी को एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया। इस निर्णय से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ाकर 132 कर दी गई है। पहले दिल्ली-प्रयागराज रूट पर हवाई किराया 21 गुना बढ़ गया था, लेकिन अब सरकार ने इन टिकटों के किराए में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी है, जिससे महाकुंभ श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!
News Hub