Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Feb, 2025 08:20 PM
![bullet train work between mumbai and ahmedabad continues in full swing](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_05_305347406mum-ll.jpg)
देश में हाई स्पीड रेल का सपना सच होने जा रहा है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। यह परियोजना गुजरात और महाराष्ट्र के बीच शुरू की जा रही है, जिसमें अब तक गुजरात में अधिकांश काम पूरा हो चुका है। आइए जानते हैं...
नेशनल डेस्क। देश में हाई स्पीड रेल का सपना सच होने जा रहा है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। यह परियोजना गुजरात और महाराष्ट्र के बीच शुरू की जा रही है जिसमें अब तक गुजरात में अधिकांश काम पूरा हो चुका है। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से।
बुलेट ट्रेन का बजट और रूट
मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन का रूट लगभग 508 किलोमीटर लंबा होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है। इसे बनाने की जिम्मेदारी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRCL) को दी गई है। इस परियोजना की नींव 14 सितंबर 2017 को जापान और भारतीय प्रधानमंत्री ने मिलकर रखी थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_334989563tran.jpg)
बुलेट ट्रेन के 12 स्टॉपेज
बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक 12 स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों में मुंबई, ठाणे, विरार, बायसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती शामिल हैं। फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई जाने में 7-8 घंटे का समय लगता है लेकिन बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद यह सफर महज 3 घंटे में तय किया जा सकेगा।
बुलेट ट्रेन का काम कितना हुआ है?
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। 11 जनवरी 2025 तक 253 किलोमीटर वायाडक्ट 290 किलोमीटर गर्डर कास्टिंग और 358 किलोमीटर पियर का काम पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 13 नदियों और 5 स्टील के पुलों का निर्माण भी किया गया है। महाराष्ट्र में बीकेसी और ठाणे के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है जिसमें 7 पहाड़ी सुरंगें शामिल हैं जिनमें से 1 सुरंग बन चुकी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_333114218ehmdabad.jpg)
कब तक पूरा होगा काम?
खबरों के मुताबिक बुलेट ट्रेन का काम 2026 तक पूरा होने की संभावना है। हालांकि उद्घाटन की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है। इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन दिसंबर 2026 तक है। इसके बाद बुलेट ट्रेन का ट्रायल 2026 में पूरा होगा और उम्मीद की जा रही है कि 2029 तक इसे आम जनता के लिए खोला जा सकेगा।
यह परियोजना न केवल यात्रा को तेज बनाएगी बल्कि भारत में उच्च गति रेल के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।