mahakumb

Apple के उत्पादन में Bumper वृद्धि, भारत में बने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के I-Phone…

Edited By Rohini,Updated: 13 Jan, 2025 01:12 PM

bumper apple crop india s iphone exports pass rs 1 lac crore

एप्पल ने भारत में 2023 में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईफोन बनाए जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा उत्पादन को दर्शाता है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 65,000 करोड़ रुपये के आईफोन जो भारत में निर्मित हुए थे जनवरी से दिसंबर के बीच अन्य देशों...

नेशनल डेस्क। एप्पल ने भारत में 2023 में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईफोन बनाए जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा उत्पादन को दर्शाता है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 65,000 करोड़ रुपये के आईफोन जो भारत में निर्मित हुए थे जनवरी से दिसंबर के बीच अन्य देशों में भेजे गए।

इस रिपोर्ट में बताया गया कि 1 लाख करोड़ रुपये का मूल्य उस समय का है जब आईफोन फैक्ट्री से बाहर जाते हैं यानी फ्रेट ऑन बोर्ड (FOB) के हिसाब से। वास्तव में विभिन्न देशों में करों और डीलर मार्जिन के आधार पर इनका बाजार मूल्य 1.5 लाख करोड़ रुपये से 1.7 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में 11 श्रद्धालुओं को आया Heart Attack, 2 की हालत नाजुक, 6 को किया गया अस्पताल रेफर

 

यह सफलता एप्पल की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के लक्ष्यों से भी आगे बढ़ने को दर्शाती है। इस योजना के तहत एप्पल को अपने अनुबंध निर्माताओं के लिए अधिक प्रोत्साहन मिल सकता है।

भारत में एप्पल के ऑपरेशंस में तेजी आई है और अब भारत को आईफोन निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बना लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी FY23 में 2 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही एप्पल ने भारत में एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बनाई है जिसमें टाटा समूह की एक इकाई भी शामिल है ताकि उत्पादन को चीन से भारत में स्थानांतरित किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2025: नोएडा में फ्लैट लेने वालों के लिए खास क्यों है 20 January?

 

2023 में एप्पल के तीन प्रमुख अनुबंध निर्माता हैं फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा-स्वामित्व वाली विस्ट्रॉन। इन सभी को PLI योजना के तहत प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए मंजूरी दी गई है। फॉक्सकॉन का कुल उत्पादन में 68 प्रतिशत योगदान है पेगाट्रॉन का 18 प्रतिशत और विस्ट्रॉन का 14 प्रतिशत योगदान है।

2023 में एप्पल ने भारत में आईफोन के 5 मॉडल (11, 12, 13, 14 और 15) का उत्पादन और निर्यात किया। इनमें से अधिकांश आईफोन (लगभग 65 प्रतिशत) अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया को भेजे गए हैं।

FY23 में एप्पल ने भारत से 5 बिलियन डॉलर का निर्यात किया जो आईफोन निर्यात से प्रेरित था। भारत का कुल मोबाइल फोन निर्यात FY23 में 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स देश का पांचवां सबसे बड़ा निर्यात श्रेणी बन गया।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!