mahakumb

बर्नेट होम्योपैथी प्रा. लिमिटेड ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह 'ऑनरिंग द स्टार्स ऑफ होम्योपैथी'

Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Mar, 2025 12:28 PM

burnett homeopathy pvt ltd organized a grand felicitation ceremony

बर्नेट होम्योपैथी प्रा. लिमिटेड ने होम्योपैथी में बदलावकारी एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए ताज महल नई दिल्ली में प्रतिष्ठित सम्मान समारोह 'ऑनरिंग द स्टार्स ऑफ होम्योपैथी' का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन को चिकित्सा...

नेशनल डेस्क. बर्नेट होम्योपैथी प्रा. लिमिटेड ने होम्योपैथी में बदलावकारी एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए ताज महल नई दिल्ली में प्रतिष्ठित सम्मान समारोह 'ऑनरिंग द स्टार्स ऑफ होम्योपैथी' का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन को चिकित्सा समुदाय एवं गणमान्य अतिथियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में यह विश्वस्तरीय मंच पर भारतीय होम्योपैथी के लिए ऐतिहासिक पल बन गया। 

PunjabKesari

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले गणमान्य दिग्गजों में माननीय केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री लल्लन सिंह, आयूष मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव, संसद सदस्य राजेश वर्मा, जाने-माने कवि मनोज मुंताशिर, मशहूर एंकर मंदिरा बेरी, गौरव रामजी सिंह और अन्य मशहूर हस्तियां शामिल रहीं। 

बरनेट होम्योपैथी प्रा. लिमिटेड के संस्थापक डॉ नितिश चन्द्रा दूबे ने इस पहल का नेतृत्व किया। इस अवसर पर होम्योपैथी में योगदान देने वाले दिग्गजों के प्रयासों को सम्मानित किया गया। दो दशकों की विशेषज्ञता के साथ डॉ दूबे न सिर्फ भारत में होम्योपैथिक प्रथाओं में बदलाव लाए हैं बल्कि उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और अनुसंधान के माध्यम से दुनिया भर में इसे बढ़ावा भी दिया है। 

समारोह के दौरान दिए गए दो मुख्य सम्मान

PunjabKesari

अ ट्रिब्यूट टू द पायनियर्स ऑफ होम्योपैथी-यह पुरस्कार उन होम्योपैथ चिकित्सकों को दिया गया, जिन्होंने अपनी निःस्वार्थ सेवाओं के चलते इस क्षेत्र के आधुनिकीकरण में योगदान दिया है। 

नारी शक्ति सम्मान- यह पुरस्कार होम्योपैथी में महिला चिकित्सकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ नितिश चन्द्र दूबे ने होम्योपैथी में इनोवेशन के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी को मुख्यधारा चिकित्सा में शामिल किया जाना चाहिए। यह आयोजन न सिर्फ पिछली उपलब्धियों का जश्न था बल्कि इसने होम्योपैथी के भविष्य की नींव भी रखी। हम होम्योपैथिक अनुसंधान, इसकी पहुंच को बढ़ाने तथा दुनिया भर में इसकी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस कार्यक्रम ने फार्मास्युटिकल प्रगति में उत्कृष्टता के लिए बरनेट होम्योपैथी प्रा. लिमिटेड की प्रतिबद्धता पर भी रोशनी डाली, जो प्रीमियम गुणवत्ता की होम्योपैथिक दवाओं के साथ पारम्परिक एवं आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के बीच के अंतर को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। 

कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी माहौल के बीच हुआ, जहां होम्योपैथी के भविष्य के प्रति गर्व और आशावाद की भावना दिखाई दी। इस आयोजन का लाईव प्रसारण प्रीमियर न्यूज़ चैनल और बरनेट के फेसबुक लाईव पर किया गया, इस तरह यह आयोजन बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचा और इसने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर होम्योपैथी के महत्व को बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभाई। 

आने वाले समय में तीसरे वर्ल्ड होम्योपैथी समिट का आयोजन सैम्युल हानेमान के जन्मस्थान-जर्मनी के कोथेन में होगा। दुबई में 2022 और 2024 में आयोजित पहले और दूसरे वर्ल्ड होम्योपैथी समिट की सफलता के बाद आगामी सम्मेलन एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। यह आधुनिक पहलों, अत्याधुनिक अनुसंधान एवं अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से विश्वस्तरीय मंच पर होम्योपैथी को बढ़ावा देने की डॉ दूबे की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!