Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 06:03 PM
पूर्वी दिल्ली में एक सूटकेस में 25 वर्षीय एक महिला का जला हुआ शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी (महिला की) हत्या के आरोप में उसके एक रिश्तेदार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
नेशनल डेस्क: पूर्वी दिल्ली में एक सूटकेस में 25 वर्षीय एक महिला का जला हुआ शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी (महिला की) हत्या के आरोप में उसके एक रिश्तेदार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अंबेडकर चौक और केरला पब्लिक स्कूल के बीच शिवाजी रोड के पास सड़क किनारे महिला का जला हुआ शव एक सूटकेस में बंद मिला। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात के सिलसिले में टैक्सी चालक अमित तिवारी (22) और उसके रिश्तेदार अनुज कुमार (20) को गिरफ्तार किया है जो गाजियाबाद में खोड़ा कालोनी में रहता है और वेल्डर का काम करता है। पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की पहचान शिल्पा पांडे के रूप में हुई है जो अमित पर दबाव डाल रही थी कि वह अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए उसके साथ रहे।
पुलिस का कहना है कि शिल्पा ने कथित तौर पर अमित को धमकी भी दी थी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसा देगी। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक इन मांगों को मानने में असमर्थ दोनों आरोपियों ने शिल्पा की हत्या की साजिश रची तथा उसकी जान लेने के बाद उन्होंने सबूत नष्ट करने के लिए उसके शव को सूटकेस में बंद करके एक सुनसान इलाके में फेंक दिया और फिर उसमें आग लगा दी। धानिया का कहना है कि सबूत मिटाने के लिए अमित ने पेट्रोल और पराली खरीदी। आरोपियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते शव वाले सूटकेस को सुनसान इलाके में रख दिया और पराली की मदद से उसमें आग लगा दी।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सड़क किनारे एक जला हुआ शव पड़े होने के संबंध में पुलिस को कॉल आई, जिसके बाद अपराध विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम एवं अपराध जांच दल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर 20 से 35 साल की एक महिला का जला हुआ शव मिलने के बाद उसे एलबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया। धानिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराध से संबंधित एक टैक्सी नजर आई। इसके बाद तकनीकी निगरानी एवं मोबाइल डेटा के जरिए टैक्सी और उसके चालक का पता चला एवं फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि अमित की अनुज के साथ छह-सात सालों से दोस्ती है और दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए इस वाहन को जब्त कर लिया है।