Edited By Rahul Rana,Updated: 25 Nov, 2024 11:35 AM
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की रहने वाली महिला अकीला बी की मदीना में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में मौत हो गई। वह उमराह करने के लिए मक्का-मदीना गई थीं जहां मदीना एयरपोर्ट के पास हाजियों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में अकीला बी गंभीर रूप से घायल हो गईं और...
नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की रहने वाली महिला अकीला बी की मदीना में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में मौत हो गई। वह उमराह करने के लिए मक्का-मदीना गई थीं जहां मदीना एयरपोर्ट के पास हाजियों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में अकीला बी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका एक हाथ ऑपरेशन करके काटना पड़ा।
इलाज के दौरान अकीला बी मौत
अकीला बी को घायल होने के बाद अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना बैतूल जिले के लिए शोक का कारण बनी है, क्योंकि यह पहला मौका है जब किसी हाजी की मक्का-मदीना में मौत हुई है। अकीला बी बैतूल के गणेश चौक की रहने वाली थीं और भोपाल की एक ट्रैवल्स कंपनी ने उन्हें उमराह के लिए भेजा था।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद अकीला बी के परिजन बैतूल से मक्का-मदीना के लिए रवाना हो गए हैं। अब यह तय किया जाएगा कि उनका शव बैतूल लाकर अंतिम संस्कार किया जाए या मदीना में ही सुपुर्दे खाक किया जाए।
अंत में बता दें कि अकीला बी के परिवार में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिजनों और शुभचिंतकों ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।