Business Idea: क्या आप भी रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना चाहते हैं... जानिए कहां से मिलेगा टेंडर और कैसे करें अप्लाई

Edited By Utsav Singh,Updated: 20 Nov, 2024 07:54 PM

business idea you also want to open a shop at the railway station

आजकल के युवाओं का रुझान जॉब में कम और खुद का बजिनेस करने का ज्यादा हो रहा है। वर्तमान समय में युवा आत्मनिर्भर बनना चाह रहे है। साथ ही वह यह सोच रहे है कि वो दूसरे लोगों को रोजगार दें। इसी के साथ स्मॉल बिजनेस के कई ऑप्शन सामने आ रहे हैं। आज हम आपके...

नेशनल डेस्क : आजकल के युवाओं का रुझान जॉब में कम और खुद का बजिनेस करने का ज्यादा हो रहा है। वर्तमान समय में युवा आत्मनिर्भर बनना चाह रहे है। साथ ही वह यह सोच रहे है कि वो दूसरे लोगों को रोजगार दें। इसी के साथ स्मॉल बिजनेस के कई ऑप्शन सामने आ रहे हैं। आज हम आपके लिए एक खास बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। इनमें से एक खास आइडिया है रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या करना होगा।

यह भी पढ़ें- क्या है घोंसला सिंड्रोम, जिसके वजह से टूट रही 50 साल पुरानी शादी... बुजुर्ग दंपति भी ले रहे हैं तलाक

कैसे खोलें स्टेशन पर दुकान?
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको टेंडर प्राप्त करना होगा। इसके लिए आपको तय करना होगा कि आप किस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं। जैसे कि बुक स्टॉल, टी स्टॉल, फूड स्टॉल या न्यूजपेपर स्टॉल। इसके बाद आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर यह देखना होगा कि आपकी चुनी हुई दुकान के लिए एलिजिबिलिटी क्या है।

यह भी पढ़ें-  Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ ? जानिए UIDAI की क्या है तय सीमा

टेंडर के लिए जरूरी प्रक्रिया
आपको यह चेक करना होगा कि जिस रेलवे स्टेशन पर आप दुकान खोलना चाहते हैं, वहां टेंडर जारी हुआ है या नहीं। अगर टेंडर जारी हुआ है, तो आपको रेलवे के जोनल ऑफिस या TRS ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसके बाद आपको टेंडर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें-  बुजुर्ग ने नशे में शराब समझकर पी लिया टॉयलेट क्लीनर, हुई दर्दनाक मौत

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
इन दुकानों के लिए बोली के जरिए टेंडर दिए जाते हैं, इसलिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होना आवश्यक है। आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और बैंक डिटेल होना चाहिए। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको एक निश्चित फीस भी देनी होगी, जो दुकान की साइज और लोकेशन के अनुसार होती है। यह फीस 40,000 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!