शाह ने कहा- 2025 तक पेट्रोल-एथेनॉल मिलाने से एक लाख करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा की होगी बचत

Edited By Pardeep,Updated: 14 Sep, 2022 10:04 PM

by 2025 20 ethanol blending in petrol will saveforeign exchange rs1 lakh crore

भारत अगर 2025 तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करता है, तो देश को लगभग एक लाख करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा की बचत होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को य

सूरतः भारत अगर 2025 तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करता है, तो देश को लगभग एक लाख करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा की बचत होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

शाह ने कहा कि जून, 2021 में नरेंद्र मोदी सरकार ने नवंबर, 2022 तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथनॉल सम्मिश्रण प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था, जिसे पांच महीने पहले हासिल किया गया था। उन्होंने सूरत शहर के बाहरी इलाके हजीरा में कृभको के बायोएथनॉल संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करने से सरकार ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की समयसीमा को पांच साल पहले वर्ष 2025 तक कर दिया है। शाह ने कहा, ‘‘एथनॉल का उत्पादन आने वाले दिनों में पेट्रोलियम क्षेत्र की पूरी अर्थव्यवस्था को बदलने वाला है। 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने से वर्ष 2025 तक लगभग एक लाख करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा की बचत होगी।'' 

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए जैव ईंधन एक अच्छा विकल्प है, जिसका उत्पादन वर्ष 2011-12 के 17.2 करोड़ टन से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 21.2 करोड़ टन हो गया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, भारत ने इसे हासिल करने के लिए एक सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक एथनॉल नीति तैयार की है। 

शाह ने कहा, ‘‘इतने प्रयासों के बावजूद, अमेरिका 55 प्रतिशत एथनॉल का उत्पादन करता है, ब्राजील 27 प्रतिशत और भारत तीन प्रतिशत। मेरे कहने का मतलब यह है कि इस क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं हैं, जिसका सहकारी इकाइयों को दोहन करना चाहिए, जैसा कि कृभको ने किया है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहकारी इकाइयों को आगे आना होगा।'' 

शाह ने कहा, ‘‘एक तरह से, नवंबर, 2022 के लक्ष्य से पांच महीने पहले हासिल किए गए 10 प्रतिशत मिश्रण ने 46,000 करोड़ रुपए के कच्चे तेल के आयात को कम कर दिया है।'' उन्होंने कहा कि बायोएथनॉल अनाज, गुड़, पौधों से बनाया जाता है और 10 प्रतिशत मिश्रण से 27 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हो गया है। मंत्री ने कहा, ‘‘जिस दिन सरकार 20 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगी, ये आंकड़े दोगुने हो जाएंगे।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!