Edited By Archna Sethi,Updated: 15 Oct, 2024 08:59 PM
पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर: (अर्चना सेठी) भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब की चार विधानसभा सीटों 10-डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल (एस.सी.), 84-गिद्दड़बाहा और 103-बरनाला के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है।पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर (शुक्रवार) होगी और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर (सोमवार) को की जाएगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर (बुधवार) है।
सिबिन सी ने बताया कि चारों सीटों पर 13 नवंबर (बुधवार) को मतदान होगा और 23 नवंबर (शनिवार) को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आज यानी मंगलवार से उन चार जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है, जिन जिलों में ये विधानसभा क्षेत्र स्थित हैं। ये चार जिले हैं- गुरदासपुर, होशियारपुर, मुक्तसर साहिब और बरनाला। आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक यानी 25 नवंबर, 2024 (सोमवार) तक लागू रहेगी।
चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता और मतदान केंद्रों की संख्या
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि उपचुनाव वाले चार विधानसभा क्षेत्रों में 10 अक्टूबर, 2024 तक कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 96 हजार 316 है और कुल 831 मतदान केंद्र हैं।
उन्होंने बताया कि 10-डेरा बाबा नानक में कुल मतदाता 1 लाख 93 हजार 268 हैं। यहां 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार 44-चब्बेवाल (एस.सी.) विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 59 हजार 254 है और यहां कुल 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सिबिन सी ने आगे बताया कि 84-गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1 लाख 66 हजार 489 हैं। यहां कुल 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 103-बरनाला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 77 हजार 305 है और 212 मतदान केंद्र हैं।
सिबिन सी ने जानकारी दी कि गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता को विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के उपचुनाव के लिए जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल को विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल (एस.सी.) की जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी को विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा के जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। बरनाला की डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर को बरनाला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सिबिन सी ने आगे बताया कि एसडीएम डेरा बाबा नानक को विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि होशियारपुर के एडीसी (जी) को विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल (एस.सी.) का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं एसडीएम गिद्दड़बाहा को विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा का रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम बरनाला को विधानसभा क्षेत्र बरनाला का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।