Edited By Rohini,Updated: 09 Jan, 2025 09:59 AM
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है क्योंकि इसमें आपकी जमा राशि पर निश्चित रिटर्न मिलता है और आपका पैसा सुरक्षित रहता है। हालांकि अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खास तरीके हैं। अक्सर लोग...
नेशनल डेस्क। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है क्योंकि इसमें आपकी जमा राशि पर निश्चित रिटर्न मिलता है और आपका पैसा सुरक्षित रहता है। हालांकि अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खास तरीके हैं। अक्सर लोग टैक्स बचाने के लिए अपनी पत्नी के नाम पर FD कराते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां के नाम पर FD कराने से आपको और भी ज्यादा फायदे मिल सकते हैं?
यह भी पढ़ें: Ukraine के जापोरिज्जिया में Russia ने दागी मिसाइलें, 13 लोगों की मौत, 30 घायल
1. ज्यादा ब्याज का फायदा
अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर FD कराते हैं तो आपको उतना ही ब्याज मिलता है जितना खुद के नाम पर FD कराने पर मिलता है लेकिन अगर आप अपनी मां के नाम पर FD करते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है। खासतौर पर अगर आपकी मां की उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है यानी वह सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 0.50% ज्यादा ब्याज मिल सकता है।
अगर आपकी मां की उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है (सुपर सीनियर सिटीजन) तो आपको 0.75% से 0.80% तक ज्यादा ब्याज मिल सकता है। सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलता है जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
2. TDS की लिमिट में छूट का फायदा
फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाली आय पर TDS काटा जाता है। अगर एक वित्तीय वर्ष में आपकी FD से मिलने वाला ब्याज 40,000 रुपये से ज्यादा होता है तो आपको 10% TDS देना होता है लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए यह लिमिट 50,000 रुपये है। इसका मतलब है कि यदि आपकी मां सीनियर सिटीजन हैं तो वह 50,000 रुपये तक ब्याज पर TDS से मुक्त रह सकती हैं।
3. टैक्स लायबिलिटी कम करने का तरीका
अगर आप अपनी मां के नाम पर FD कराते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। आपकी कमाई को आपके नाम से जोड़ने के बजाय यह आपकी मां के नाम से जुड़ जाएगी जो अगर सीनियर सिटीजन हैं और उनका टैक्स ब्रैकेट लो है या उनका कोई अन्य आय स्रोत नहीं है तो आपको टैक्स बचाने में मदद मिल सकती है।
अक्सर घरों में महिलाएं या तो कम टैक्स ब्रैकेट में आती हैं या वे होममेकर होती हैं जिससे उन पर कोई टैक्स लायबिलिटी नहीं होती है। ऐसे में मां के नाम पर FD कराने से आपको अधिक रिटर्न के साथ टैक्स की बचत भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Bhopal सेंट्रल जेल में चाइनीज Drone मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
वहीं अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो मां के नाम पर FD कराना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के नाम पर FD करने से आपको अतिरिक्त ब्याज के साथ-साथ टैक्स बचाने के भी कई फायदे मिल सकते हैं। अगर आपकी मां सीनियर सिटीजन हैं और उनका कोई अन्य आय स्रोत नहीं है तो यह तरीका आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है।