पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत सहित जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Oct, 2024 03:28 PM

byd emax 7 launched in india at rs 26 90 lakh

BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी 6 और 7 सीटों के विकल्‍प के साथ लाई गई है। कंपनी इसकी बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है। BYD eMax 7 की कीमत 26.90 लाख रुपए से शुरू होकर 29.90 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी की ओर से...

ऑटो डेस्क. BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी 6 और 7 सीटों के विकल्‍प के साथ लाई गई है। कंपनी इसकी बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है। BYD eMax 7 की कीमत 26.90 लाख रुपए से शुरू होकर 29.90 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी की ओर से इसकी बैटरी, मोटर और मोटर कंट्रोलर पर आठ साल की वारंटी दी गई है। इसके अलावा छह साल का रोड साइड असिस्‍टेंस और 7kW का होम चार्जर को दिया जाएगा।

PunjabKesari


पावरट्रेन

BYD eMAX 7 इलेक्ट्रिक में दो बैटरी ऑप्शन- 55.4 kWh और 71.8 kWh दिए गए हैं, जिससे इसे सिंगल चार्ज में 420 और 530 किलोमीटर की NEDC रेंज मिलती है। 55.4 kWh क्षमता वाले प्रीमियम वेरिएंट को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में 10.1 सेकेंड का समय लगता है। वहीं 71.8 kWh क्षमता की बैटरी वाले सुपीरियर वेरिएंट को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड हासिल करने में 8.6 सेकेंड का समय लगता है। 

PunjabKesari


फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में क्रिस्‍टल फ्लोटिंग एलईडी हेडलाइट्स, 17 इंंच अलॉय व्‍हील्‍स, ब्‍लैक और ब्राउन ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 12.8 इंच का रोटेशनल इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, पांच इंच एडवांस इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 580 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस (तीसरी रो फोल्‍ड करने के बाद), छह एयरबैग, एबीएस, ईपीएफ, ईबीडी और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!