BYD ने EV के लिए पेश किया नया चार्जिंग सिस्टम, अब सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर मिलेगी 470 KM की रेंज!

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 12:00 PM

byd unveils battery that charges evs in 5 minutes

चीन की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी BYD इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई बैटरी और चार्जिंग सिस्टम लेकर आई है, जो सिर्फ 5 मिनट में 470 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इस नई तकनीक का परीक्षण BYD Han L सेडान पर किया गया है, जिसे कंपनी अप्रैल...

ऑटो डेस्क. चीन की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी BYD इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई बैटरी और चार्जिंग सिस्टम लेकर आई है, जो सिर्फ 5 मिनट में 470 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इस नई तकनीक का परीक्षण BYD Han L सेडान पर किया गया है, जिसे कंपनी अप्रैल 2025 से बाजार में लॉन्च करेगी।

क्या पेट्रोल कार जैसी तेजी से होगी चार्जिंग?

BYD का कहना है कि यह नई तकनीक इलेक्ट्रिक वाहनों को उस रफ्तार से चार्ज करने में सक्षम बनाएगी, जितना समय एक पेट्रोल या डीजल कार को ईंधन भरवाने में लगता है। इससे उन ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी, जो लंबे समय तक चार्जिंग का इंतजार नहीं करना चाहते और एक त्वरित समाधान की तलाश में हैं।

Tesla और Mercedes को मिलेगी कड़ी टक्कर?

BYD का यह नया चार्जिंग सिस्टम Tesla के सुपरचार्जर से भी तेज होगा, जहां Tesla का सुपरचार्जर 275 किलोमीटर की रेंज देने में 15 मिनट लेता है। वहीं Mercedes-Benz की CLA इलेक्ट्रिक सेडान 10 मिनट में 325 किलोमीटर की रेंज देती है। BYD का दावा है कि उनकी नई बैटरी 5 मिनट में 470 किलोमीटर की रेंज देगी, जो इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार

BYD के चेयरमैन वांग चुआनफू ने कहा कि यह नया EV प्लेटफॉर्म कारों को सिर्फ 2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाएगा। इस तकनीक को सबसे पहले BYD Han L सेडान और Tang L SUV में पेश किया जाएगा, जिनकी कीमत क्रमशः 2.7 लाख युआन (लगभग 32.36 लाख रुपये) और 2.8 लाख युआन (लगभग 33.56 लाख रुपये) होगी।

BYD लगाएगी 4000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन

इस नई चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने के लिए BYD 4,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा, जिससे EV के इस्तेमाल में और भी आसानी होगी।

BYD की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी

चीन में BYD की बिक्री में तेजी से वृद्धि हो रही है। 2025 की शुरुआत से ही कंपनी ने पिछले महीने 318,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 161% अधिक है। चीन में BYD की बाजार हिस्सेदारी अब 15% के करीब पहुंच चुकी है, जिससे यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है।

भारत में BYD के इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में फिलहाल BYD के चार इलेक्ट्रिक मॉडल – Atto 3, Seal, e6 और Sealion 7 उपलब्ध हैं। Atto 3 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, Seal एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान है और e6 एक इलेक्ट्रिक MPV है, जिसे खासतौर पर फ्लीट और कमर्शियल उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। हाल ही में कंपनी ने Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है, जो Premium RWD और Performance AWD दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 48.90 लाख रुपये से 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। BYD भारतीय EV बाजार में तेजी से अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और भविष्य में नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!