mahakumb

बीजेपी केबिनेट मंत्री के बेटे का हुआ दर्दनाक हादसा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Feb, 2025 01:45 PM

cabinet minister s son met with a tragic accident admitted to hospital

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी का रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में प्रद्युम्न को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल कोटड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी का रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में प्रद्युम्न को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल कोटड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।  सुबह करीब 8 बजे, 23 वर्षीय प्रद्युम्न खराड़ी अपनी एसयूवी कार में बैठकर निचला थला से कोटड़ा किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में जब वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे की दीवार से टकरा गई। इस टक्कर के कारण प्रद्युम्न को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में। हादसे के बाद, पास के गांव के लोगों ने तुरंत उन्हें मदद दी और उन्हें कोटड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया।

ग्रामीणों की तत्परता से बची जान

हादसे की सूचना मिलते ही कोटड़ा पुलिस थाने के सीआई रामरूप मीणा और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। तत्परता दिखाते हुए प्रद्युम्न को कोटड़ा सीएचसी में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के मद्देनजर उन्हें तुरंत उदयपुर रेफर करने की सलाह दी।

उदयपुर एमबी हॉस्पिटल में इलाज जारी

प्रद्युम्न को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के मल्टी स्पेशलिटी विंग में भर्ती किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि प्रद्युम्न को सीने में अंदरूनी चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और इलाज जारी है।

भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का समर्थन

प्रद्युम्न की दुर्घटना की खबर मिलते ही भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल पहुंचे और उनकी हालत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे और प्रद्युम्न के जल्द ठीक होने की कामना की।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!