mahakumb

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 24 दिसंबर से सफर होगा और आसान

Edited By Monika Jamwal,Updated: 20 Dec, 2018 04:46 PM

cable car service will start on 24 dec in vaishno devi

माता वैष्णो देवी के भक्तों को क्रिसमिस के दिन बड़ी सुविधा मिलेगी। जी हां, यह सुविधा है केबल कार की।

जम्मू: माता वैष्णो देवी के भक्तों को क्रिसमिस के दिन  बड़ी सुविधा मिलेगी। जी हां, यह सुविधा है केबल कार की। माता के दर्शनों के बाद भैरों घाटी जाने वाले श्रद्धालुओं को पैसेंजर केबल कार समिर्पत की जा रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 23 को इसका ट्रायल करेगा और उस दिन यात्रियों को ट्रायल बेस पर निशुल्क कार सेवा दी जाएगी। पैसेंजर केबल कार शुरू होने से यात्रियों के लिए भैरों घाटी की कठिन चढ़ाई अब आसान हो जाएगी। बोर्ड का मानना है कि यह सेवा वरदान साबित होगी। भैरों घाटी भवन से मात्र तीन किलोमीटर दूर है पर यह खड़ी और सीधी चढ़ाई है और बहुत कठिन है। दिव्यांग, बजुर्ग और मरीज यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं।PunjabKesari

भैरों दर्शन के बिना अधूरी है यात्रा
माता वैष्णो की यात्रा भैरों घाटी जाए बिना पूरी नहीं मानी जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता वैष्णवी ने भैरों को वरदान दिया था कि जो भी मेरे दर्शन करने आएगा वो जब तक तुम्हारे दर्शन नहीं करेगा, उसकी यात्रा को पूरा नहीं माना जाएगा। यात्रियों को मात्र सौ रूपये किराये में भैरों घाटी की यात्रा मिल जाएगी।

PunjabKesari
 75 करोड़ में पूरी हुई परियोजना
केबल कार परियोजना वर्ष 2014 में शुरू हुई थी और इसे 75 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। स्विटजरलैंड की गर्वेन्ता एजी और दामोदर रोपवे कंपनी ने इस काम को पूरा किया है। इस केबल कार के अधिकतर पुर्जे स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं।

PunjabKesari

एश्यिा की सबसे बड़ी केबल कार सेवा
भैरों घाटी के लिए भवन से शुरू होने वाली यह कार सेवा एश्यिा की सबसे बड़ी केबल कार सेवा है। एक बार में करीब 45 श्रद्धालु इसमें सफर कर सकेंगे। इस सेवा को सिर्फ दिन में ही रखा गया है। हर दिन करीब 6 से आठ हजार श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें सुरक्षा के साथ-साथ फस्र्ट एड मेडिकल सुविधा भी होगी। भवन में इसके लिए मैट्रो की तरह काउंटर बनाए गए हैं।
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!