mahakumb

हिंदुओं के घरों के बाहर फेंके गए बछड़े के सिर-पैर, इलाके में फैली सनसनी

Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Mar, 2025 12:04 PM

calf s head and legs thrown outside houses sensation spread in the area

महाकुंभ के समापन के 48 घंटे के भीतर, प्रयागराज में गोवंश के अवशेष सड़क पर फेंके गए। यह घटना शहर के दरियाबाद पुलिस चौकी के पास घटी, जहां सड़क और नाली में बछड़े का सिर और पैर पड़े हुए मिले। आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया और उन्होंने...

प्रयागराज: महाकुंभ के समापन के 48 घंटे के भीतर, प्रयागराज में गोवंश के अवशेष सड़क पर फेंके गए। यह घटना शहर के दरियाबाद पुलिस चौकी के पास घटी, जहां सड़क और नाली में बछड़े का सिर और पैर पड़े हुए मिले। आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली।

'गेट पर पड़ा था बछड़े का कटा हुआ सिर...'
मामले में जानकारी देते हुए दरियाबाद निवासी गोपाल अग्रवाल ने 27 फरवरी को अपनी शिकायत में बताया कि जब वह अपने घर से बाहर निकले तो उनके गेट पर बछड़े का कटा हुआ सिर पड़ा था। इसके बाद उन्होंने देखा कि उनके पड़ोसियों के घरों के बाहर कटा हुआ पैर पड़ा था और अन्य क्षत-विक्षत हिस्से गली में फैले हुए थे।

5 महीनों में तीसरी बार घटी ऐसी घटना
वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों को बुलवाकर जांच करवाई और अवशेषों को कब्जे में लिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस से स्थानीय लोग इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना पिछले 5 महीनों में इस तरह की तीसरी घटना है।

क्या कहती है पुलिस?
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से यह जानबूझकर किया गया है। FIR में यह आरोप भी लगाया गया कि गोवंश के अवशेष हिंदू घरों के पास रखे गए हैं। यह हरकत किसी मुस्लिम समुदाय के अराजक तत्वों द्वारा की गई हो सकती है, क्योंकि घटना उस इलाके में हुई है, जहां मुस्लिम बस्ती के पास हिंदू घर हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!