Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Sep, 2024 04:55 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने लोगों को घर बैठे सुविधाएं प्रदान करने के लिए "भगवंत मान सरकार आपके द्वार" योजना शुरू की है। इसके तहत अब लोग 43 नागरिक केंद्रित सेवाएं अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने...
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने लोगों को घर बैठे सुविधाएं प्रदान करने के लिए "भगवंत मान सरकार आपके द्वार" योजना शुरू की है। इसके तहत अब लोग 43 नागरिक केंद्रित सेवाएं अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए पंजाब भर में कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जिससे लोगों के सभी मुद्दे एक ही छत के नीचे हल हो रहे हैं।
कैंपों में आने वाले लोगों का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए "भगवंत मान सरकार आपके द्वार" कैंपों से उन्हें बहुत लाभ हो रहा है। पहले उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाकर परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब वे घर बैठे ही सभी सरकारी काम करवा पा रहे हैं। एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि पहले उन्हें सरकारी काम करने के लिए शहर जाकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह सब उनके गांव में ही हो रहा है। इससे न केवल उनका समय बच रहा है, बल्कि पैसे की भी बचत हो रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करके लाभार्थी अपनी सुविधानुसार मुलाकात का समय तय कर सकते हैं। इस योजना के तहत अब पंजाब के लोगों को सरकारी कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। सरकारी कर्मचारी उनके घर आएंगे और जो भी सरकारी काम करना है। उसकी पूरी जानकारी देकर जाएंगे। निर्धारित दिनों के अंदर बिना किसी परेशानी के उनका काम भी हो जाएगा।