बुलाओ या ना बुलाओ...हर शादी में रहेगी पुलिस, जानें वजह

Edited By Pardeep,Updated: 13 Nov, 2024 10:56 PM

call it or not  police will be present at every wedding know the reason

चाहे आमंत्रित हों या न हों, मगर अब आगरा पुलिस के जवान जिले में होने वाली हर शादी में शामिल होंगे। इसका मकसद विवाह स्थलों पर चोरी की घटनाओं को रोकना है।

नेशनल डेस्कः चाहे आमंत्रित हों या न हों, मगर अब आगरा पुलिस के जवान जिले में होने वाली हर शादी में शामिल होंगे। इसका मकसद विवाह स्थलों पर चोरी की घटनाओं को रोकना है। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बुधवार को बताया कि जिला पुलिस ने विवाह समारोहों में संदिग्ध आगंतुकों, चोरों और बच्चों के गिरोह आदि पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई है। टीम के सदस्य पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे और परिवार के सदस्य की तरह विवाह समारोहों में शामिल होंगे। 

राय ने मीडिया से कहा, ''शादियों में चोरी की पिछली घटनाओं को देखते हुए उनकी रोकथाम के लिये यह पहल की गई है। चोर अक्सर मेहमान बनकर विवाह समारोह में दाखिल होते हैं और मौका मिलते ही नकदी या जेवरात से भरे बैग चोरी कर लेते हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''विवाहों में चोरी की ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 18 क्लस्टर चिह्नित किए गए हैं जहां मुख्य रूप से मैरिज लॉन और बैंक्वेट हॉल और अन्य स्थल हैं। हर क्लस्टर में पुलिसकर्मियों की तीन टीमें होंगी।'' राय ने बताया कि विवाह समारोहों में ये पुलिसकर्मी सामान्य कपड़ों में तैनात होंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। कोई गड़बड़ होने पर कार्रवाई करेंगे। 

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ''जिन निवासियों को दूसरे जिलों या क्षेत्रों में होने वाली शादियों में जाना है वे स्थानीय पुलिस थानों या चौकियों को सूचित कर सकते हैं, ताकि उनकी अनुपस्थिति के दौरान उनके घर के पास पुलिस गश्त की जा सके।" उन्होंने कहा, ''इस पहल का मुख्य उद्देश्य शादी के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकना है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!