Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 07:17 PM

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुए विवाद के बाद दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। यह मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐर का है, जहां 22 वर्षीय मोहिनी तिवारी और 22 वर्षीय राहुल के बीच...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुए विवाद के बाद दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। यह मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐर का है, जहां 22 वर्षीय मोहिनी तिवारी और 22 वर्षीय राहुल के बीच वर्षों से प्रेम संबंध था। हालांकि, मोहिनी की शादी डेढ़ साल पहले हो चुकी थी, लेकिन हाल ही में जब वह मायके आई तो उसने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। गांव के रहने वाले राहुल और मोहिनी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। हालांकि, डेढ़ साल पहले मोहिनी की शादी उरई शहर के पटेल नगर निवासी अवनीश चतुर्वेदी से हो गई थी। कुछ दिन पहले वह अपने मायके लौटी थी, जहां उसने देर रात अपने प्रेमी राहुल को मिलने बुलाया। दोनों के बीच कमरे में मुलाकात हुई, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया।
झगड़े के बाद दोनों ने खाया जहर
मुलाकात के दौरान हुए विवाद के बाद मोहिनी ने गुस्से में आकर जहर खा लिया। यह देखकर राहुल घबरा गया और उसने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहर खाने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। जब रात में उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई।
इलाज के दौरान दोनों की मौत
परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, लेकिन मोहिनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल को गंभीर अवस्था में कानपुर रेफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला भी हो सकता है। परिजन लोकलाज के डर से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।