mahakumb

कैमरून डियाज के घर फिर गूंजी बच्चे की किलकारी, 51 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Mar, 2024 03:09 PM

cameron diaz and husband benji madden welcome their second child

हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज 51 साल की उम्र में दूसरी बार मां बन गई है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। कैमरून ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज सुनाई और साथ ही बेटे के नाम का ऐलान भी किया है।

नेशनल डेस्क. हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज 51 साल की उम्र में दूसरी बार मां बन गई है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। कैमरून ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज सुनाई और साथ ही बेटे के नाम का ऐलान भी किया है।

PunjabKesari
कैमरून ने एक ड्रॉइंग की तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है- 'एक छोटी चिड़िया ने मेरे कानों में आकर कहा...।' फिर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'हम अपने बेटे कार्डिनल मैडेन के जन्म की घोषणा करते हुए धन्य और उत्साहित हैं। वो अद्भुत है और हम सभी बहुत खुश हैं कि वो यहां है! बच्चों की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए हम कोई भी फोटो पोस्ट नहीं करेंगे। उनका नवजात बच्चा वास्तव में बहुत प्यारा है और उसे पाकर कैमरून और उनके पति Benji Madden खुद को किस्मत वाला महसूस कर रहे हैं। हमारे परिवार की तरफ से आपके लिए बहुत सारा प्यार भेज रही हूं। शुभकामनाएं।' फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें  कैमरून ने पहले Matt Dillon को डेट किया था। फिर एक्ट्रेस Jared Leto के साथ रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन 2003 में ये रिश्ता खत्म हो गया। फिर 2003 से 2007 तक सिंगर Justin Timberlake संग अफेयर रहा। इसके बाद Alex Rodriguez को डेट करने के बाद साल 2015 में म्यूजिशियन Benji Madden से शादी कर ली और 2019 में सरोगेसी से बेटी का वेलकम किया। 

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!