Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Mar, 2025 07:05 PM

डॉक्टर्स का कहना है कि यह बिल्कुल गलत है कि किस करने से कैंसर फैल सकता है। कैंसर का कारण कोशिकाओं का असामान्य तरीके से बढ़ना होता है, जो किस से नहीं फैल सकता। कैंसर के रिस्क को बढ़ाने वाले कारक धूम्रपान, खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान होते हैं।
नेशनल डेस्क: कैंसर के बारे में हम अक्सर सुनते रहते हैं, और हर साल बड़ी संख्या में लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। कैंसर के 200 से ज्यादा प्रकार होते हैं, और हर प्रकार के लक्षण अलग-अलग होते हैं। यदि कैंसर का पता समय रहते लग जाए, तो इसका इलाज संभव है। लेकिन, कैंसर को लेकर कई तरह के भ्रम और गलतफहमियां भी हैं। इनमें से एक ये है कि क्या चुंबन यानी किस करने से भी कैंसर हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में सच...
कैसे होता है कैंसर?
हमारे शरीर में खरबों कोशिकाएं होती हैं, जो सामान्य रूप से एक पैटर्न के अनुसार बढ़ती हैं। एक समय के बाद ये कोशिकाएं खुद ही नष्ट हो जाती हैं और नई कोशिकाएं बनती हैं। लेकिन, जब किसी वजह से कोशिकाओं का यह नियंत्रण समाप्त हो जाता है, तो वे बिना किसी नियंत्रण के बढ़ने लगती हैं। इसी प्रक्रिया के कारण कैंसर होता है। जब अतिरिक्त कोशिकाएं एक जगह इकट्ठा हो जाती हैं, तो ये ट्यूमर यानी कैंसर का रूप ले लेती हैं।
क्या किस करने से फैलता है कैंसर?
डॉक्टर्स का कहना है कि यह बिल्कुल गलत है कि किस करने से कैंसर फैल सकता है। कैंसर का कारण कोशिकाओं का असामान्य तरीके से बढ़ना होता है, जो किस से नहीं फैल सकता। कैंसर के रिस्क को बढ़ाने वाले कारक धूम्रपान, खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान होते हैं।
क्या किस करने से हो सकती है कोई बीमारी?
किस करने से फैलने वाली बीमारी को मेडिकल भाषा में 'किसिंग डिजीज' कहा जाता है। इस बीमारी को इंफेक्शियस मोनोन्यूक्लियोसिस या ग्लैंड्यूलर फीवर भी कहा जाता है। इस बीमारी का मुख्य कारण है 'एपस्टीन बार वायरस' (EBV), जो ज्यादातर लार (saliva) के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जब लोग किस करते हैं, तो यह वायरस एक दूसरे के शरीर में प्रवेश करता है और फैल जाता है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के अनुसार, किसिंग डिजीज को ह्यूमन हर्पीज 4 भी कहा जाता है, जो हर्पीज वायरस फैमिली का हिस्सा है।