mahakumb
budget

US-Canada Trade War: कमजोर हुआ Canadian Dollar, भारतीय Rupee के मुकाबले इतने रुपए की गिरावट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Feb, 2025 01:17 PM

canada dollar trade war indian rupee us canada trade war

अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अब कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई की है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका से आयात होने वाले 30 अरब डॉलर के सामान पर...

नेशनल डेस्क:  अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अब कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई की है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका से आयात होने वाले 30 अरब डॉलर के सामान पर 25% टैक्स लगाने की घोषणा की है। इस फैसले के बाद कैनेडियन डॉलर 22 साल के निचले स्तर पर गिर गया।

कनाडा का पलटवार – "हम पीछे नहीं हटेंगे"
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि "हम ट्रेड वॉर में नहीं उलझना चाहते, लेकिन हम अपने देश के हितों से समझौता नहीं करेंगे।" कनाडा ने शराब, फल, जूस, सब्जियां, परफ्यूम, कपड़े, जूते, फर्नीचर और प्लास्टिक जैसी अमेरिकी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगा दिया है।

ट्रूडो ने और कड़े फैसलों के दिए संकेत
कनाडा सरकार ने सभी राज्यों को हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं और संकेत दिया है कि अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर और भी कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

कैनेडियन डॉलर 22 साल के निचले स्तर पर
ट्रेड वॉर के असर से कैनेडियन डॉलर की कीमत गिरकर 59.63 रुपये हो गई है, जो पहले 60 रुपये से ऊपर थी।

अमेरिका के फैसले का असर
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाले सामान पर 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% टैरिफ लगा दिया है। इसके जवाब में कनाडा और मैक्सिको दोनों ने अमेरिकी सामान पर भारी शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस ट्रेड वॉर का आगे क्या असर पड़ता है और क्या अमेरिका इस पर कोई नई प्रतिक्रिया देता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!