Canada में सलाना 30,000 डॉलर की सैलरी जानें भारत में कितनी होगी? अमाउंट देख उड़ जाएंगे होश

Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Mar, 2025 11:04 AM

canada indian youth  canadian salary in india

हर साल बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में स्थायी निवास और बेहतर अवसरों की तलाश में जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कनाडा की सैलरी भारत में कितनी बड़ी अमाउंट बन जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी को 30,000 डॉलर सालाना सैलरी मिलती है

नेशनल डेस्क: कनाडा आजकल भारतीयों युवाओं का पसंदीदा गंतव्य बन गया है, लोगों के लिए जहां यहां पढ़ाई करना एक बेहतर विकल्प वहीं यहां नौकरी पाना भी उनके लिए किसी सपने जैसा है। बता दें कि  हर साल बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में स्थायी निवास और बेहतर अवसरों की तलाश में जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कनाडा की सैलरी भारत में कितनी बड़ी अमाउंट बन जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी को 30,000 डॉलर सालाना सैलरी मिलती है, तो भारत में यह 17,98,500 रुपये प्रति साल बनती है। जो किसी मैट्रो सिटी में मल्टीनेशनल कंपनी की सलाना सैलरी आंकी गई है। आईे जानते है डिटेल.....

कनवर्जन रेट का हिसाब
मार्च 2025 के वर्तमान रेट के अनुसार, 1 कनाडाई डॉलर लगभग 59.95 रुपये के बराबर है। इस हिसाब से, अगर किसी को कनाडा में 30,000 डॉलर की सालाना सैलरी मिलती है, तो वह भारत में 30,000 × 59.95 = 17,98,500 रुपये प्रति साल बनती है। महीने के हिसाब से यह रकम लगभग 1,49,875 रुपये होगी।

हालांकि, कनाडा और भारत के बीच जीवन की लागत और खरीद क्षमता में काफी अंतर है। कनाडा में बड़े शहरों जैसे टोरंटो और वैंकूवर में जीवन यापन का खर्च भारत की तुलना में काफी अधिक है जैसे यहां दिल्ली-मुंबई का लाइफस्टाइल। कनाडा में विशेष रूप से हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा जैसी आवश्यक चीजों पर खर्च ज्यादा आता है। इस दृष्टि से, भारत में 60,000-70,000 रुपये की मासिक आय कनाडा के 30,000 डॉलर के मुकाबले समान जीवनस्तर प्रदान कर सकती है।

कनाडा में इनकम टैक्स
कनाडा में इनकम टैक्स की दर भारत की तुलना में ज्यादा है।  इसके अलावा कनाडा में भारतीयों के लिए विभिन्न सेक्टरों में जॉब के कई अच्छे अवसर हैं, जैसे कि आईटी, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर और फाइनेंस। कनाडा की इमिग्रेशन पॉलिसी भी स्किल्ड वर्कर्स के लिए अनुकूल है।  नौकरी और पढ़ाई के लिए कनाडा एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था वाले देश में रहना चाहते हैं।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!