कनाडाई पुलिस अधिकारी ने खोली ट्रूडो  की पोल, कहा- 'भारत से भागे क्रिमिनल व आंतकियों को देश में सुरक्षित पनाह दे रहे PM

Edited By Tanuja,Updated: 07 Nov, 2024 05:44 PM

canada is approving visas for criminals of india donald best

कनाडा में भारत पर सवाल उठाने वाले निज्जर हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर देश के पूर्व पुलिस सार्जेंट डोनाल्ड बेस्ट ने 'प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल खोलने वाला बयान दिया ...

International Desk: कनाडा में भारत पर सवाल उठाने वाले निज्जर हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर देश के पूर्व पुलिस सार्जेंट डोनाल्ड बेस्ट ने 'प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल खोलने वाला बयान दिया  है। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के इस बयान का समर्थन किया कि कनाडा में अप्रवासियों के लिए उचित जांच प्रक्रियाओं का अभाव है। डोनाल्ड बेस्ट, जो पहले एक खोजी पत्रकार भी रह चुके हैं, ने मीडिया से बातचीत में कनाडा के वीजा अनुमोदन प्रक्रिया में मौजूद खामियों की चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ट्रूडो की ढील व  इन खामियों के चलते अपराधी और भारत में संगठित अपराध से जुड़े लोग आसानी से कनाडा में प्रवेश ले लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः- वैश्विक नशा कारोबार और गैंगस्टरों का प्रमुख अड्डा बना कनाडा, RCMP ने सबसे बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश


बेस्ट ने यह भी बताया कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को राजनीतिक स्थान मिलने के बारे में भारत की चिंताएं अत्यंत जायज हैं। उन्होंने कहा, "भारत के विदेश मंत्री ने यह सही कहा है कि कनाडा उन अपराधियों को वीजा दे रहा है, जो भारत में संगठित अपराध से जुड़े हुए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा में अप्रवासियों की पर्याप्त जांच नहीं हो रही है, जिसके कारण खालिस्तानी समूहों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

 पढ़ेंः- Canada: ब्रैम्पटन में खालिस्तानी हमले के बाद हिंदू मंदिर ने पुजारी किया निलंबित
 

बेस्ट ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कनाडा की छोटी जनसंख्या के बावजूद, पिछले दो वर्षों में लगभग 5% अप्रवासी आए हैं, जो देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह बहुत उथल-पुथल है। हमारे पास केवल 40 मिलियन लोग हैं, और इतने कम समय में अगर 5% आबादी बढ़ रही है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।"


पढ़ेंः- कनाडा:  ब्रैम्पटन मेयर का ऐलान- धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शनों पर पाबंदी के लिए बनेगा नया कानून
 

 
बेस्ट ने कनाडा की आपराधिक खुफिया सेवा के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश में 2,600 से अधिक संगठित अपराध समूह सक्रिय हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं। इन समूहों का विभिन्न अवैध गतिविधियों, जैसे कि अवैध दवा व्यापार और हिंसक अपराधों में लिप्त होना, समाज की स्थिरता को प्रभावित कर रहा है। भारत सरकार ने भी कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों के मामलों को लेकर चिंता जताई है, जो एक स्वतंत्र सिख राज्य की मांग कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!