mahakumb
budget

Canada PR,: कनाडा में नौकरी लगी तो पूरे परिवार को मिलेगा PR! सरकार लाई नया प्रोग्राम

Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Feb, 2025 10:28 AM

canada pr permanent residency ircc pilot program  canada jobs

कनाडा ने एक नया इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे होमकेयर वर्कर्स और उनके परिवारों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) का अवसर मिलेगा। यह प्रोग्राम विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्होंने कनाडा में होमकेयर वर्कर के तौर पर काम शुरू किया है या...

नेशनल डेस्क: कनाडा ने एक नया इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे होमकेयर वर्कर्स और उनके परिवारों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) का अवसर मिलेगा। यह प्रोग्राम विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्होंने कनाडा में होमकेयर वर्कर के तौर पर काम शुरू किया है या जो पहले से कनाडा में काम कर रहे हैं। इस नई पहल से विदेशी छात्रों और हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने वालों को अपनी PR प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

कनाडा में इस साल करीब 7,66,000 विदेशी छात्रों का पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट (PGWP) समाप्त होने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की भी है, जो हेल्थकेयर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसी कारण भारतीय छात्र अब कनाडा की परमानेंट रेजिडेंसी (PR) प्राप्त करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए, इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने एक नया पायलट प्रोग्राम पेश किया है, जिसका लक्ष्य होमकेयर वर्कर्स को PR प्रदान करना है, और इसमें उनके परिवारों को भी शामिल किया जाएगा।

क्या है नया इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम?
IRCC ने एक नया "होमकेयर वर्कर इमिग्रेशन पायलट" प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया है, जो 31 मार्च 2025 से लागू होगा। इस प्रोग्राम के तहत होमकेयर वर्कर्स को कनाडा आने पर परमानेंट रेजिडेंसी दी जाएगी। यह उन लोगों के लिए है जो पहले से कनाडा में हैं और वे भी इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।

प्रोग्राम की मुख्य शर्तें
इस पायलट प्रोग्राम की एक बड़ी विशेषता यह है कि इसके लिए लेबर मार्केट इंपैक्ट असेसमेंट (LMIA) सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। यदि आप इस प्रोग्राम के तहत PR चाहते हैं, तो आपको एक स्पांसर के माध्यम से केयरगिवर के तौर पर नौकरी का ऑफर होना चाहिए। यहां केयरगिवर्स से आशय नर्स जैसी भूमिकाओं से है।

कितने लोगों को मिलेगा PR?
IRCC के अनुसार, इस पायलट प्रोग्राम के तहत 2025-2027 के दौरान लगभग 10,920 नए लोगों को PR देने का लक्ष्य है। हालांकि, होमकेयर वर्कर पायलट प्रोग्राम के तहत कितने लोगों को PR मिलेगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पिछली योजनाओं के मुकाबले यह संख्या दोगुनी हो सकती है।

योग्यता और शर्तें
इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को कैनेडियन लैंग्वेज बेंचमार्क (CLB) स्केल पर कम से कम लेवल 4 की भाषा क्षमता होनी चाहिए। इसके साथ ही, उनके पास कनाडाई हाई स्कूल डिप्लोमा (10+2) या इसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास होमकेयर वर्कर के रूप में पर्याप्त अनुभव भी होना चाहिए।

क्यों शुरू किया गया है यह प्रोग्राम?
यह पायलट प्रोग्राम कनाडा में हेल्थकेयर सेवा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है, क्योंकि देश में बढ़ती बूढ़ी आबादी के कारण नर्सों और केयरगिवर्स की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। इस प्रोग्राम से कनाडा में नर्स और होमकेयर वर्कर्स की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और यह कनाडा के स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान देगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!