कनाडा में इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी का मास्टरमाइंड भारत में ! ट्रेस हुई आरोपी की लोकेशन

Edited By Tanuja,Updated: 15 Feb, 2025 12:14 PM

canada s biggest gold heist suspect living on chandigarh outskirts

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी (Gold Heist) के मुख्य आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर को भारत में ट्रैक किया गया है। 32 वर्षीय पनेसर, जो कनाडा में  $20 मिलियन ...

International Desk: कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी (Gold Heist) के मुख्य आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर को भारत में ट्रैक किया गया है। 32 वर्षीय पनेसर, जो कनाडा में  $20 मिलियन (करीब 166 करोड़ रुपS) मूल्य के सोने और विदेशी मुद्रा की चोरी  के मामले में वांछित है, फिलहाल चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है। द इंडियन एक्सप्रेस और कनाडा के  CBC News: The Fifth Estate  की संयुक्त जांच में यह खुलासा हुआ कि पनेसर अपनी पत्नी प्रीति पनेसर और परिवार के साथ एक किराए के मकान में रह रहा है। 

PunjabKesari

अप्रैल 2023 में  6,600 सोने की बार (कुल 400 किलोग्राम शुद्ध सोना) और $2.5 मिलियन मूल्य की विदेशी मुद्रा चोरी हो गई थी।  यह सोना ज़्यूरिख से आई फ्लाइट  के ज़रिए टोरंटो के पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के कार्गो टर्मिनल पर पहुंचा था और  कुछ ही घंटों बाद यह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया।    इस चोरी को अंजाम देने वालों में पनेसर मुख्य आरोपी है।  


 कौन है सिमरन प्रीत पनेसर? 

  •  सिमरन प्रीत पनेसर  एयर कनाडा का पूर्व मैनेजर था।  
  •  जब चोरी हुई वह  ब्रह्मटन, ओंटारियो (Brampton, Ontario) में रह रहा था ।  
  •  चोरी की जांच के दौरान  उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद वह फरार हो गया। 
  •  कनाडा से भागकर वह भारत आ गया और अब चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है।  

  

 कैसे भागा सिमरन प्रीत पनेसर? 
चोरी के समय पनेसर एयर कनाडा में कार्यरत था और उसने खुद पुलिस को कार्गो एरिया का दौरा करवाया था। बाद में पुलिस को  पनेसर पर शक हुआ, लेकिन तब तक वह कनाडा छोड़कर फरार हो गया। जून 2024 में खबर आई कि वह आत्मसमर्पण करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  कनाडा की  पील रीजनल पुलिस (Peel Regional Police)  ने इस मामले की जांच के लिए प्रोजेक्ट 24 कैरेट (Project 24Karat) नाम से ऑपरेशन शुरू किया।   इस ऑपरेशन में 20 अधिकारियों ने 1 साल तक 28,096 घंटे और 9,500 ओवरटाइम घंटे काम किया।

PunjabKesari

पुलिस ने चोरी में  9 आरोपियों को नामजद  किया है, जिनमें  पनेसर भी शामिल है।  इस केस में **एयर कनाडा का एक और कर्मचारी, परम्पाल सिद्धू भी संदेह के घेरे में है।‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की टीम जब पनेसर के घर पहुंची, तो उसने कानूनी कारणों" का हवाला देते हुए कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया। सके पड़ोसियों को भी उसकी सच्चाई का पूरा पता नहीं है। भारत और कनाडा के बीच प्रत्यर्पण संधि कानून है , लेकिन पनेसर की गिरफ्तारी आसान नहीं होगी।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!