Edited By Radhika,Updated: 18 Dec, 2024 12:18 PM
कनाडा ने युवाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार 2017 से लेकर 2023 के बीच कनाडा की पीआर हासिल करने वालों को सारे डॉक्यूमेंट्स फिर से जमा करवाने होंगे। इसके लिए उनको ई-मेल भेजी गई है। कनाडा सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 26 जनवरी तय की है,...
नेशनल डेस्क: कनाडा ने युवाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार 2017 से लेकर 2023 के बीच कनाडा की पीआर हासिल करने वालों को सारे डॉक्यूमेंट्स फिर से जमा करवाने होंगे। इसके लिए उनको ई-मेल भेजी गई है। कनाडा सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 26 जनवरी तय की है, लिहाजा, कनाडा में युवाओं में खासा हड़कंप मच गया है।
इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) कनाडा में नवागंतुकों के पुनर्वास, निपटान और एकीकरण अनुभवों पर एक ऑनलाइन सर्वेक्षण कर रहा है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से आईआरसीसी को यह जानने में मदद मिलेगी कि कौन सी निपटान और पुनर्वास सहायता सेवाएं प्रभावी रूप से काम कर रही हैं और किन सेवाओं में सुधार की आवश्यकता है।
इस सर्वेक्षण से आईआरसीसी को कनाडा में आने वाले नए प्रवासियों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने और उनके लिए निपटान और पुनर्वास सहायता कार्यक्रमों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। स्थायी निवास (पीआर) प्राप्त कर चुके युवाओं को सूचित किया गया है कि सर्वेक्षण में भाग लेना स्वैच्छिक और गोपनीय है। आईआरसीसी द्वारा एकत्रित जानकारी का उपयोग केवल विभाग के कार्यक्रमों और सेवाओं को सुधारने के उद्देश्य से किया जाएगा।
16 दिसंबर, 2024 के सप्ताह से शुरू होकर, सर्वेक्षण में भाग लेने का निमंत्रण कनाडा के उन सभी अप्रवासियों को ईमेल द्वारा भेजा जाएगा जो वर्ष 2017, 2019, 2021 और 2023 में स्थायी निवासी बन गए हैं, और जो अब कम से कम 18 वर्ष के हैं। ई-मेल पंजाबी भाषा में भी आ रही हैं।
इससे पंजाबी समुदाय के भीतर खासा हड़कंप मचा है। दिक्कत यह है कि कनाडा में पीआर लेने की चाहत में भारी संख्या में लोगों ने मार्केट से एलएमआईए खरीदी हैं। जिनके जरिये वहां पर वर्क परमिट फिर पीआर लेने वालों की लंबी कतार लगी है। इसका सबसे अधिक फायदा पंजाब के लोगों ने उठाया है। मार्केट में 20 से 30 लाख रुपये के बीच एलएमआईए खरीदी गई और इसका इस्तेमाल कर पीआर हासिल की गई।