कनाडा सरकार ने जारी किया नया फरमान, अब पीआर धारकों से भी मांगे जाएंगे दस्तावेज, पंजाबी युवाओं में हड़कंप

Edited By Radhika,Updated: 18 Dec, 2024 12:18 PM

canadian government issued a new test

कनाडा ने युवाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार 2017 से लेकर 2023 के बीच कनाडा की पीआर हासिल करने वालों को सारे डॉक्यूमेंट्स फिर से जमा करवाने होंगे। इसके लिए उनको ई-मेल भेजी गई है। कनाडा सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 26 जनवरी तय की है,...

नेशनल डेस्क: कनाडा ने युवाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार 2017 से लेकर 2023 के बीच कनाडा की पीआर हासिल करने वालों को सारे डॉक्यूमेंट्स फिर से जमा करवाने होंगे। इसके लिए उनको ई-मेल भेजी गई है। कनाडा सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 26 जनवरी तय की है, लिहाजा, कनाडा में युवाओं में खासा हड़कंप मच गया है।

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) कनाडा में नवागंतुकों के पुनर्वास, निपटान और एकीकरण अनुभवों पर एक ऑनलाइन सर्वेक्षण कर रहा है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से आईआरसीसी को यह जानने में मदद मिलेगी कि कौन सी निपटान और पुनर्वास सहायता सेवाएं प्रभावी रूप से काम कर रही हैं और किन सेवाओं में सुधार की आवश्यकता है।

PunjabKesari

इस सर्वेक्षण से आईआरसीसी को कनाडा में आने वाले नए प्रवासियों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने और उनके लिए निपटान और पुनर्वास सहायता कार्यक्रमों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। स्थायी निवास (पीआर) प्राप्त कर चुके युवाओं को सूचित किया गया है कि सर्वेक्षण में भाग लेना स्वैच्छिक और गोपनीय है। आईआरसीसी द्वारा एकत्रित जानकारी का उपयोग केवल विभाग के कार्यक्रमों और सेवाओं को सुधारने के उद्देश्य से किया जाएगा।

 16 दिसंबर, 2024 के सप्ताह से शुरू होकर, सर्वेक्षण में भाग लेने का निमंत्रण कनाडा के उन सभी अप्रवासियों को ईमेल द्वारा भेजा जाएगा जो वर्ष 2017, 2019, 2021 और 2023 में स्थायी निवासी बन गए हैं, और जो अब कम से कम 18 वर्ष के हैं। ई-मेल पंजाबी भाषा में भी आ रही हैं।

इससे पंजाबी समुदाय के भीतर खासा हड़कंप मचा है। दिक्कत यह है कि कनाडा में पीआर लेने की चाहत में भारी संख्या में लोगों ने मार्केट से एलएमआईए खरीदी हैं। जिनके जरिये वहां पर वर्क परमिट फिर पीआर लेने वालों की लंबी कतार लगी है। इसका सबसे अधिक फायदा पंजाब के लोगों ने उठाया है। मार्केट में 20 से 30 लाख रुपये के बीच एलएमआईए खरीदी गई और इसका इस्तेमाल कर पीआर हासिल की गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!